उदयपुर, 5 फरवरी 2020 । उदयपुर सांसद अर्जुनलाल लाल मीणा ने मंगलवार को लोकसभा के शून्यकाल में उदयपुर-अहमदाबाद आवाम परिवर्तन के संबंध में मुद्दा उठाया।
इस अवसर पर सांसद मीणा ने कहा कि उदयपुर-अहमदाबाद आवाम परिवर्तन का कार्य प्रगति पर है और उदयपुर से खारवा चांदवा तक का कार्य पूर्ण हो चुका है व इसकी ट्रायल भी हो चुकी है।
इसके अलावा उदयपुर को गुजरात से जोड़ने वाले इस मार्ग में 3 सुरंग बनना प्रस्तावित है जिसका 40 प्रतिशत कार्य हो चुका है। सांसद मीणा ने इस कार्य के लिए पर्याप्त बजट उपलब्ध कराने की मांग की है जिससे यह कार्य शीघ्र पूर्ण हो और पर्यटकों और आमजनों को सौगात मिले।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal