उदयपुर 31 मार्च 2025 । भारतीय रेलवे द्वारा ग्रीष्मकालीन छुट्टियों और यात्रियो की सुविधा हेतु आगरा कैंट-असारवा-आगरा कैंट (वाया उदयपुर) स्पेशल प्रतिदिन रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 01919 आगरा कैंट - असारवा स्पेशल रेलसेवा प्रतिदिन 1 अप्रैल 2025 से 30 जून 2025 तक (91 ट्रिप) आगरा कैंट से प्रतिदिन 23.00 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 10:20 बजे उदयपुर पहुंचेगी। यहाँ 10 मिनट के ठहराव के बाद 10:30 बजे रवाना होकर शाम 16:35 बजे असारवा पहुॅचेगी।
इसी प्रकार गाडी संख्या 01920 असारवा-आगरा कैंट स्पेशल रेलसेवा प्रतिदिन दिनांक 2 अप्रैल 2025 से 1 जुलाई 2025 तक (91 ट्रिप) असारवा से प्रतिदिन शाम 18:00 बजे रवाना होकर रात 22:00 बजे उदयपुर पहुंचेगी। यहाँ 10 मिनट के ठहराव के बाद 22:30 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 10:20 बजे आगरा कैंट पहुॅचेगी।
यह रेलसेवा मार्ग में फतेहपुर सीकरी, बयाना, गंगापुर सिटी, सवाईमाधोपुर, केशोराय पाटन, बुन्दी, मांडलगढ, चंदेरिया, मावली, उदयपुर सिटी, जावर, डूंगरपुर व हिम्मतनगर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
इस रेलसेवा में 01 सैकण्ड एसी, 03 थर्ड एसी, 10 द्वितीय शयनयान, 08 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित 24 डिब्बे होगे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal