15 जनवरी से चल सकती है अहमदाबाद डूंगरपुर डेमू ट्रेन


15 जनवरी से चल सकती है अहमदाबाद डूंगरपुर डेमू ट्रेन

पांच साल बाद अहमदाबाद से हिम्मतनगर के बीच चल रही डेमू ट्रेन अब डूंगरपुर तक आएगी

 
dunagrpur

उदयपुर 6 जनवरी 2022 । संभाग के डूंगरपुर जिले के लाेगाें काे बड़ी खुशखबरी मिलने जा रही है। पांच साल बाद डूंगरपुर रेलवे स्टेशन से यात्री ट्रेन की शुरुआत संभावित तिथि 15 जनवरी से हो सकती है। अहमदाबाद के आसरवा स्टेशन से हिम्मतनगर तक चलने वाली डेमू ट्रेन को डूंगरपुर तक बढ़ाया जा सकता है।

इससे पूर्व मीटर गेज लाइन पर डूंगरपुर से गुजरने वाली उदयपुर अहमदाबाद रेल 31 दिसंबर 2016 काे आखिरी बार यहां से गुजरी थी। इसी के साथ डूंगरपुर स्टेशन से आवागमन बंद हाे गया था। इस रुट पर इसके बाद ब्रॉडगेज लाइन का काम पूरा हाे गया। 

रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक विवेक रावत ने बताया कि 15 जनवरी काे संभावित तिथि ट्रेन शुरु करने की चल रही है। इसका प्राेसेस पूरा कर रहे हैं। मुख्यालय काे प्रपाेजल भेज दिया है। ट्रेन डूंगरपुर से 2.20 बजे रवाना हाेगी। 

उल्लेखनीय है की इससे डूंगरपुर जिले के लाेगाें के लिए अहमदाबाद व उससे आगे तक का सफर आसान हाे जाएगा। अगले दाे दिन में इसकाे पूरी तरह से फाइनल कर दिया जाएगा। डूंगरपुर अहमदाबाद के बीच डेमू ट्रेन चलने से जिले की पब्लिक ट्रांसपाेर्ट कनेक्टिविटी गुजरात राज्य व अन्य शहराें से जुड़ कर बढ़ जाएगी। इसके लिए रेलवे की तरफ से तैयारियां शुरु कर दी है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal