Air India (एयर इंडिया) ने विविध रुट की फ्लाइट्स पर अपने सबसे कम किराया वर्ग के लिए फ्री बैगेज अलाउंस को 20 किलोग्राम से घटाकर 15 किलोग्राम कर दिया है।
एयर इंडिया एयरलाइन ने एक अधिसूचना जारी कर ट्रैवल एजेंटों को जानकारी दी कि 'इकोनॉमी कम्फर्ट' (economic comfort) और 'कम्फर्ट प्लस' (Comfort plus) किराया कैटेगरीज में उड़ान भरने वाले पैसेंजर्स को अब केवल 15 किलोग्राम के चेक-इन बैगेज ले जाने की इजाजत होगी।
अधिक किराया देने वाले यात्री ले जा सकेंगे अधिक समान
एयर इंडिया 'इकोनॉमी फ्लेक्स' के तहत अधिक किराया देने वाले यात्रियों को 25 किलोग्राम सामान ले जाने की अनुमति देगी और उन्हें उनके टिकटों पर नो-चेंज फीस जैसी अन्य सुविधाएं भी मुहैया कराएगी। ]
Source: Danik Bhaskar
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal