उदयपुर से असारवा (अहमदाबाद) के लिए एक और ट्रेन का शुभारंभ

उदयपुर से असारवा (अहमदाबाद) के लिए एक और ट्रेन का शुभारंभ

इंदौर उदयपुर का असारवा तक विस्तार आज से हुआ प्रारम्भ

 
indore udaipur asarva

उदयपुर 4 मार्च 2023। रेल यात्रियों को एक और सौगात देते हुए रेलवे द्वारा उदयपुर से असारवा (अहमदाबाद) जाने के लिए एक और ट्रेन की सुविधा प्रदान की गई है। इसके अंतर्गत इंदौर-उदयपुर-इंदौर रेलसेवा का असारवा (अहमदाबाद) तक विस्तार का शुभारंभ बांसवाड़ा डूंगरपुर सांसद कनकमल कटारा, चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी. जोशी और अन्य जनप्रतिनिधियों और अपर मंडल रेल प्रबंधक बलदेव राम, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विवेक रावत तथा क्षेत्रीय प्रबंधक बद्री प्रसाद स्वामी की उपस्थिति में उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर आज सुबह 7.30 बजे विशेष रेल सेवा गाडी संख्या 09329 उदयपुर-असारवा स्पेशल के रूप में किया गया। जो उदयपुर से प्रातः 07.30 बजे रवाना होकर दोपहर 1:20 बजे असारवा पहुॅचेगी। 

नियमित रेलसेवा गाडी संख्या 19329, इंदौर-असारवा रेलसेवा दिनांक 4 मार्च 2023 से एवं गाडी संख्या 19330, असारवा-इंदौर रेलसेवा दिनांक 4.मार्च 2023 से प्रतिदिन संचालित की जायेगी। 

नियमित रेलसेवा गाडी संख्या 19329, इंदौर-असारवा रेलसेवा दिनांक 4 मार्च 23 से इंदौर से निर्धारित समय सांय 5.40 (17:40) बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 04.15 बजे उदयपुर आगमन कर 05.00 बजे प्रस्थान कर सुबह 10.55 बजे असारवा पहुॅचेगी। 

इसी प्रकार गाडी संख्या 19330, असारवा-इंदौर रेलसेवा दिनांक 04.03.23 से प्रतिदिन असारवा से दोपहर  2.15 (14:15) बजे रवाना होकर रात्रि 8.05 (20:05) बजे उदयपुर पहुॅचकर रात्रि 08.35 (20:35 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 07.00 बजे इंदौर पहुॅचेगी।

रेल सेवा के इस विस्तार से उदयपुर असारवा के मध्य उमरडा, जावर, जयसमन्द रोड, सेमारी, रिखब देव रोड, डूंगरपुर, बिछीवाडा, शामलाजी रोड, हिम्मतनगर, प्रांतिज, तलोद, नांदोल दहेगाम, नारोडा व सरदार ग्राम स्टेशनों के रेल यात्री लाभान्वित होंगे। इंदौर–उदयपुर सिटी–इंदौर के मध्य संचालन समय एवं ठहराव पूर्ववत रहेंगे। 
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal