Aviation ने पकड़ी रफ्तार, नवंबर में इतने लोगों ने किया हवाई सफर


Aviation ने पकड़ी रफ्तार, नवंबर में इतने लोगों ने किया हवाई सफर

एयरक्राफ्ट मूवमेंट की बात करें तो नवंबर में कुल 1182 एयरक्राफ्ट मूवमेंट हुआ

 
flights

उदयपुर, 8 दिसंबर। झीलों की नगरी उदयपुर हर महीने एक नया रिकॉर्ड दर्ज कर रही हैं। कभी टूरिस्ट की बढ़ती हुई संख्या में तो कभी हवाई यात्रा में बढ़ते यात्री भार के रूप में। नवंबर के महीने में फेस्टिव सीजन के कारण में लोगों ने जम कर हवाई सफर किया है। उदयपुर एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से हर माह जारी होने वाले आंकड़ों में सामने आया है कि नवंबर माह में कुल 1 लाख 36 हजार 65 यात्रियों ने हवाई सफर किया। वहीं, अक्टूबर में 1 लाख 24 हजार 146 यात्रियों ने हवाई सफर किया था। इसमें करीब 11 हजार 919 यात्रियों का इजाफा हुआ है। उदयपुर एयरपोर्ट पर एयरक्राफ्ट मूवमेंट की बात करें तो नवंबर में कुल 1182 एयरक्राफ्ट मूवमेंट हुआ। जबकि अक्टूबर में कुल 1042 एयरक्राफ्ट का मूवमेंट हुआ।

इस साल हवाई यात्रियों में इजाफ़ा  -

 नवंबर

 136065

 अक्टूबर

 124146

 सितंबर

 121714

 अगस्त

 113315

 जुलाई

 106254

 जून

 101866

 मई

 107795
 अप्रेल

 105640

 मार्च

 140911

 फरवरी

 158838

 जनवरी

 152263

30 मार्च तक लागू रहेगा विंटर शेड्यूल

वर्तमान में एयरपोर्ट पर विंटर शेड्यूल के तहत उदयपुर को 10 शहरों के लिए 22 उड़ानें मिली हैं। यह शेड्यूल 30 मार्च तक लागू रहेगा। वर्तमान में मुंबई, दिल्ली, जयपुर, भोपाल, इंदौर, हैदराबाद, बेंगलूरू, अहमदाबाद, राजकोट, सूरत के लिए 22 उड़ानें हैं।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal