बांसवाड़ा-26 अक्टूबर 2023 की प्रमुख खबरे


बांसवाड़ा-26 अक्टूबर 2023 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर 

 
banswara

News-जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एसपी ने आधा दर्जन से अधिक मतदान केन्द्रों में व्यवस्थाओं का लिया जायजा, चैक पोस्टों का भी किया निरीक्षण

बांसवाड़ा, 25 अक्टूबर। आगामी विधानसभा आम चुनाव-2023 के तहत बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) प्रकाशचवंद्र शर्मा एवं जिला पुलिस अधीक्षक अभिजीत सिंह ने जिले के एक दर्जन से अधिक मतदान केन्द्रों का जायजा लिया और बोर्डर पर संचालित चैक पोस्ट का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने के दिशा-निर्देश दिये।

निरीक्षण के दौरान द्वय अधिकारियों ने उदयपुरा बड़ा, थापड़ा, शेरगढ़, चोरड़ी, फलवा आदि संवेदनशील मतदान केन्द्रों का जायजा लिया और व्यवस्थाओं को देखा। निरीक्षण के बाद वारेट नाका, मानगढ़ नाके का भी निरीक्षण किया। इसके साथ ही बागीदौरा व आनंदपुरी में फ्लैग मार्च किया।

इस अवसर पर संबंधित विधानसभा क्षेत्र के निटर्निंग अधिकारी, तहसीलदार व पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal