उदयपुर 12 फरवरी 2025। वन विभाग द्वारा 30 उदयपुर वासियों का समूह रविवार अलसुबह रणकपुर धाम होते हुए जवाई लेपर्ड कंजर्वेशन रिजर्व पहुंचा। उप वन संरक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया इको डेस्टिनेशन टूर के चलते रविवार को उदयपुर शहर के 30 लोगों ने भाग लिया, सुबह 7:30 बजे निकले इन घुमक्कड़ों को पहले तो रणकपुर जैन मंदिर के अलौकिक दर्शन करवाए गए, तत्पश्चात मुछाला महावीर मंदिर में भोजन के बाद दल पाली जिला स्थित जवाई बांध, जवाई लेपर्ड कंजर्वेशन रिजर्व पहुंचा।
चाय नाश्ते के बाद दल को ग्रेनाइट के पहाड़ों पर एडवेंचर राइड करवाई गई जो कि रौंगटे खड़े करवाने वाली थी। बड़े बड़े पहाड़ों पर जिप्सी में बैठे उदयपुर वासी एक तरफ तो चिल्ला चिल्ला एडवेंचर राइड के मजे ले रहे थे वहीं दूसरी और मन में घबराहट भी थी।
घबराहट और मौज के मध्य उन्हें जवाई बांध के कम पानी वाले हिस्सों की सैर करवाई गई जहां 5 बड़े एवं छोटे मगरमच्छों के साथ साथ प्रवासी पक्षी बार हेडेड घुस, ओसप्रे, कॉमन क्रेन व स्थाई पक्षी जैसे स्मॉल प्रेटीनकॉल, लिटिल कोरमोरेंट एवं पेंटेड स्टार्क जैसे पक्षियों की जानकारी दी गई। एडवेंचर के मध्य ठंडी बयार के साथ कुलड़ में भरी गर्म चाय का आनंद लेते लेते ट्रैकर्स द्वारा लेपर्ड के दिखने की पुष्टि के साथ ही दल ब्लैक हिल नामक पहाड़ी की और चल पड़ा।
ब्लैक हिल पे पहले से पहुंचे अन्य घुमक्कड़ों को फोटोग्राफी करते और दूरबीन से लेपर्ड को देख इशारे करते देख यह तो पक्का हो गया कि लेपर्ड नजर आ रहा हैं। बस फिर क्या 5 गाड़ियों में भरे 30 उदयपुर वासी भी लेपर्ड को देखने के लिए अपनी आंखों को चौड़ा कर बैठे, पर ग्रेनाइट की चट्टानों और लेपर्ड के उसमें खुले में बैठने के बावजूद लेपर्ड किसी को नजर नहीं आया, भाई कुदरत ने उसे ऐसा छुपने योग्य जो बनाया हैं, परन्तु एक एक करके सभी शहर वासियों को आखिरकार लेपर्ड दिख ही गया।
कमाल तो ट्रेकरों का हैं जो वहां हर समय उन पर नजर रखे हुए होते हैं। लेपर्ड की सुरक्षा भी इसे ट्रेकरों के चलते सुनिश्चित की जा सकती हैं। ट्रैकर्स और जिप्सी ड्राइवर्स को धन्यवाद देने के पश्चात दल उदयपुर लौट आया।
उप वन संरक्षक सुनील ने बताया अगला इको डेस्टिनेशन टूर 16 तारीख को सीतामाता वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी का रखा गया हैं जिसकी बुकिंग आप विभाग द्वारा मनोनीत नंबर 7568348678 पर संपर्क कर करवा सकते हैं। सीतामाता वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी का मुख्य आकर्षण सीता माता मंदिर, बरघू बावड़ी एवं वाल्मीकि आश्रम के साथ साथ कई प्रकार की फॉरेस्ट बर्ड्स एवं स्तनधारी जंतु भी हैं।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal