पर्यटन मंत्रालय की पहल अब बेस्ट रुरल होम स्टे प्रतियोगिता का होगा आयोजन


पर्यटन मंत्रालय की पहल अब बेस्ट रुरल होम स्टे प्रतियोगिता का होगा आयोजन 

तीन चरणों में होगी यह प्रतियोगिता, 15 नवंबर से कर सकते है आवेदन 

 
best rural home stay competition

उदयपुर, 11 नवंबर। पर्यटन नवाचारों और पर्यटन विकास गतिविधियों के साथ ग्रामीण पर्यटन को उत्तम सेवा प्रदान करने व बढ़ावा देने के लिए केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय की ओर से अब बेस्ट रूरल होम स्टे 2024 प्रतियोगिता शीघ्र आयोजित की जायेगी। पर्यटन मंत्रालय इस प्रतियोगिता से ग्रामीण होम स्टे को बढ़ावा देने के लिए एक मंच प्रदान करेगी। इसमें से सर्वश्रेष्ठ पांच होम स्टे को विभिन्न श्रेणियों के तहत भारत के सर्वश्रेष्ठ ग्रामीण होम स्टे के रूप में मान्यता दी जाएगी। होम स्टे के माध्यम से पर्यटकों को स्टैंडर्ड और प्रामाणिक स्थानीय सुविधाओं के साथ गांव की अनोखी जीवनशैली को करीब से जानने का मौका मिलेगा।

तीन चरणों में होगी यह प्रतियोगिता

यह प्रतियोगिता मुख्यतः तीन चरणों जिला स्तरीय, राज्य स्तरीय और राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाएगी। 15 नवंबर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी । इसके तहत www.rural.tourism.gov.in पर जाकर अपने होम स्टे का रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके बाद फॉर्म भरकर सबमिट करना होगा।

इन कैटेगरीज के अनुसार करना होगा आवेदन 

 सर्वश्रेष्ठ ग्रामीण होम स्टे  महिला रन यूनिट
 सर्वश्रेष्ठ ग्रामीण होम स्टे  विरासत और संस्कृति 
 सर्वश्रेष्ठ ग्रामीण होम स्टे  फार्म स्टे 
 सर्वश्रेष्ठ ग्रामीण होम स्टे  वाइब्रेंट विलेज
 सर्वश्रेष्ठ ग्रामीण होम स्टे  समुदाय संचालित
 सर्वश्रेष्ठ ग्रामीण होम स्टे  ग्रीन विलेज
 सर्वश्रेष्ठ ग्रामीण होम स्टे  कॉटेज 
 सर्वश्रेष्ठ ग्रामीण होम स्टे  ट्री  हाउस 
 सर्वश्रेष्ठ ग्रामीण होम स्टे  विला 
 सर्वश्रेष्ठ ग्रामीण होम स्टे  देसी भाषा और वास्तुकला विशेष 
 सर्वश्रेष्ठ ग्रामीण होम स्टे  आयुर्वेदिक और स्वास्थ्यप्रद 
 सर्वश्रेष्ठ ग्रामीण होम स्टे  क्लस्टर
 सर्वोत्तम ग्रामीण होम स्टे  जिम्मेदार आचरण
 सर्वोत्तम ग्रामीण होम स्टे  सर्व समावेशी प्रथाएं

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal