केंद्र सरकार द्वारा श्रद्धालुओं के लिए चलाई गई भारत दर्शन ट्रैन पहली बार प्रयागराज संगम से रवाना होकर उदयपुर पहुंचेगी। भारत दर्शन ट्रेन प्रयागराज से गुरुवार सुबह 6.05 पर रवाना हई, जो प्रतापगढ़, रायबरेली, लखनऊ, कानपुर स्टेशन होते हुए उदयपुर में रुकेगी। ट्रेन में यात्रा करने वालों को पहले महाराणा प्रताप स्मारक नाथद्वारा में श्रीनाथ मंदिर का भ्रमण, सहेलियों की बाड़ी का दर्शन कराया जाएगा।
उदयपुर से रवाना होकर 24 अक्टूबर को भारत दर्शन स्पेशल ट्रेन अहमदाबाद पहुंचेगी। अहमदाबाद में ट्रेन का ठहराव विश्वामित्र स्टेशन पर होगा। स्टेशन से यात्रियों को नॉन एसी बसों के जरिए स्टेचू ऑफ यूनिटी और साबरमती आश्रम का भ्रमण कराया जाएगा।
26 अक्टूबर को यात्रियों को सोमनाथ ज्योतिर्लिंग और 27 अक्टूबर को द्वारकाधीश, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग का दर्शन कराया जाएगा। भारत दर्शन ट्रेन का आखिरी पड़ाव 29 तारीख और 30 तारीख उज्जैन में होगा। उज्जैन में भारत की स्पेशल टीम के यात्रियों को महाकालेश्वर और ओम कालेश्वर ज्योतिर्लिंग का दर्शन कराया जाएगा।
भारत दर्शन ट्रेन से इन तमाम धार्मिक जगहों पर यात्रियों की सुविधाओं के लिए आईआरसीटीसी ने तमाम इंतजाम किए हैं। यात्रियों को तीन जगह रात्रि विश्राम के लिए धर्मशाला की व्यवस्था की गई है। रेलवे स्टेशन से धार्मिक स्थल, पर्यटन स्थलों तक पहुंचने के लिए नॉन एसी बसों का इंतजाम किया गया है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal