भोपाल से नाथद्वारा के लिए चित्तौडगढ़ तक दो ट्रेनों का सीधा संचालन


भोपाल से नाथद्वारा के लिए चित्तौडगढ़ तक दो ट्रेनों का सीधा संचालन

चित्तौड़गढ़ से नाथद्वारा/उदयपुर के लिए कनेक्टिंग ट्रेन उपलब्ध

 
indian railway
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राज्यसभा में सांसद के प्रश्न के संदर्भ में जानकारी प्रदान की

नई दिल्ली 21 मार्च 2025। राज्यसभा सत्र के दौरान सांसद दिग्विजयसिंह द्वारा भोपाल से नाथद्वारा (उदयपुर) तक सीधी रेल सेवा उपलब्ध कराने के बारे में प्रश्न के सम्बंध में रेल, सूचना एवं प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि नई ट्रेन शुरू करने के लिए परिचालन व्यवहार्यता के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रतिवेदन और मांग प्राप्त होना एक सतत एवं गतिशील प्रक्रिया है। नई ट्रेनों के संचालन के लिए प्रतिवेदन और मांग की जांच की जाती है तथा परिचालन व्यवहार्यता एवं मांग के न्यायोचित पाए जाने पर कार्रवाई की जाती है।

वर्तमान में, भोपाल से चंदेरिया/चित्तौड़गढ़ रेलमार्ग में 2 जोड़ी ट्रेन संचालित हो रही है। गाडी संख्या 19712/19711 भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस और 22175/22176 नागपुर-जयपुर एक्सप्रेस ट्रेनें चंदेरिया/चित्तौड़गढ़ स्टेशनों  से होकर गुजरती है। 

चंदेरिया/चित्तौड़गढ़ स्टेशनों से नाथद्वारा (उदयपुर) तक पहुंचा जा सकता है। नाथद्वारा के लिए गाड़ी संख्या 19575/19576 ओखा-नाथद्वारा एक्सप्रेस रेलसेवा के माध्यम से यात्री चित्तौड़गढ़ से कनेक्टिंग ट्रेन का लाभ उठा सकते हैं। 

भारतीय रेलवे पर नई ट्रेने शुरू करना एक सतत प्रक्रिया है, जो परिचालन औचित्य, परिचालन व्यवहार्यता, संसाधन उपलब्धता आदि के आधार पर तय की जाती है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal