बुलेट ट्रेन परियोजना ने पकड़ी रफ्तार


बुलेट ट्रेन परियोजना ने पकड़ी रफ्तार

गुजरात के अहमदाबाद में 10वां स्टील ब्रिज सफलतापूर्वक स्थापित
 
Mumbai Ahmedabad bullet train project

11 अक्टूबर 2025।  देश की पहली बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की दिशा में कार्य अब तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) ने मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना को लेकर एक अपडेट साझा किया है। गुजरात के अहमदाबाद में परियोजना के 10वें स्टील ब्रिज को सफलतापूर्वक स्थापित कर दिया गया है। 

NHSRCL के अनुसार मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए 10वां स्टील ब्रिज अहमदबाद जिले में स्थापित किया गया है। जो कि इस क्षेत्र में पहला स्टील ब्रिज है। 60 मीटर लंबाई वाले इस स्टील ब्रिज को रेलवे ट्रैक के पास स्थित पश्चिमी रेलवे सुविधा के ऊपर लॉन्च किया गया। इस ब्रिज को सात घंटे में लगाया गया।

अहमदाबाद में मुंबई अहमदाबाद बुलेट ट्रेन रेलवे ट्रैक, फ्लाईओवर, नहर, साबरमती नदी पर एक नदी पुल और छह स्टील ब्रिज सहित 31 क्रॉसिंग से होकर गुज़र रहा है। पूरे कॉरिडोर के लिए कुल 28 स्टील ब्रिज की योजना बनाई गई है, जिनमें से 17 गुजरात में और 11 महाराष्ट्र में है। 

बुलेट ट्रेन का ट्रायल रन गुजरात में होगा। इसके सूरत से बिलिमोरा के बीच होने की संभावना है। भारत में पहली बुलेट ट्रेन के प्रथम चरण में 2027 में सूरत और बिलिमोरा के बीच 50 किलोमीटर के पहले खंड पर चलना शुरू हो सकती है। वहीँ जबकि मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर 2029 तक चालू होने की संभावना जताई गई है   

आपको बता दे कि यह बुलेट ट्रेन 320 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी। इससे मुंबई से अहमदाबाद के बीच 9 घंटे के सफर को घटाकर लगभग 2 घंटे 7 मिनट कर दिया जाएगा।  

उल्लेखनीय है की पिछले एक महीने में रेल मंत्री दो बार बुलेट ट्रेन को काम का निरीक्षण कर चुके हैं। गुजरात में बुलेट ट्रेन के आठ स्टेशन का सिविल वर्क पूरा हो चुका है। इस स्टेशनों पर अब तमाम जरूरी चीजें इंस्टॉल की जा रही हैं।

Source: Media Reports

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal