नाइट ट्यूरिज्म के लिए कैफे एरिया तय हो


नाइट ट्यूरिज्म के लिए कैफे एरिया तय हो

प्रभारी मंत्री एवं प्रभारी सचिव ने ली बजट घोषणा क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक

 
Night Tourism in udaipur

उदयपुर, 23 फरवरी। उदयपुर जिले के प्रभारी तथा राजस्व एवं उपनिवेशन मंत्री हेमन्त मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार प्रदेश के हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्यरत है। बजट 2025-26 में सरकार ने युवा, कृषक, मजदूर वर्ग, महिलाओं सहित सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए घोषणाएं की हैं। हम सभी की जिम्मेदारी है कि वे आपसी समन्वय से काम करते हुए गांव-गरीब-शोषित तक सरकार की योजनाओं और घोषणाओं का लाभ समय पर पहुंचाएं।

प्रभारी मंत्री हेमंत मीणा रविवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार जिला परिषद सभागार में प्रभारी सचिव टी. रविकांत की उपस्थिति में बजट घोषणा - 2025-26 के क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। 

नाइट ट्यूरिज्म के लिए कैफे एरिया तय हो

राज्य बजट में उदयपुर में नाइट टूरिज्म को बढावा देने की घोषणा की गई है। बैठक में शहर विधायक ताराचंद जैन ने अवगत कराया कि उदयपुर में पर्यटकों के लिए रात्रि में भोजन आदि की बड़ी समस्या लंबे समय से चली आ रही है। पूर्व में रोडवेज परिसर में कैफे के लिए प्रयास हुए, लेकिन सफलता नहीं मिली। प्रभारी मंत्री व प्रभारी सचिव के निर्देश पर जिला कलक्टर ने युडीए, नगर निगम, स्मार्ट सिटी व पर्यटन विभाग के साथ बैठक कर नाइट टूरिज्म के रूप में विकसित करने के लिए स्थान चिन्हित किए जाने तथा कैफे एरिया भी तय करने की बात कही।

देवसोमनाथ व शीतलामाता को भी पर्यटन सर्किट में शामिल करने का सुझाव

सांसद डॉ मन्नालाल रावत ने बजट में उदयपुर क्षेत्र के लिए घोषित टाइबल पर्यटन सर्किट में डूंगरपुर के देवसोमनाथ मंदिर और शीतलामाता को भी शामिल करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि दोनों स्थल जन आस्था के बड़े केंद्र हैं।

पुरानी लंबित घोषणाओं को पूरा कराएं

बैठक में जनप्रतिनिधियों ने पिछले सत्र के बजट में घोषित कुछ कार्य प्रारंभ नहीं होने की जानकारी दी। इस पर प्रभारी मंत्री व प्रभारी सचिव ने इसे गंभीरता से लिया। जिला कलक्टर को ऐसे सभी कार्यों को चिन्हित करने, इससे जुड़े इशू को साल्व कराकर जल्द से जल्द क्रियान्विति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।

स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी घोषणाएं जल्द पूरी हों

प्रभारी सचिव टी रविकांत ने बजट में उदयपुर के लिए स्वास्थ्य से जुडी घोषणाओं का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार स्वास्थ्य जैसे संवेदनशील मुद्दे पर गंभीरता बरतते हुए कई घोषणाएं की हैं। इन सभी की क्रियान्विति प्राथमिकता से होनी चाहिए, ताकि आमजन को उसका त्वरित लाभ मिल सके।

बैठक में लोकसभा सांसद डॉ मन्नालाल रावत, उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, उप जिला प्रमुख पुष्कर तेली, जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल, युडीए आयुक्त राहुल जैन, सीईओ जिला परिषद रिया डाबी, यूडीए सचिव हेमेंद्र नागर सहित सभी विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal