ट्रेन में बेवजह चैन पुलिंग करने वाले तुरंत पकड़े जायेंगे


ट्रेन में बेवजह चैन पुलिंग करने वाले तुरंत पकड़े जायेंगे

रेलवे पुलिस (आर पी एफ) ने चलाया अभियान

 
udaipur ratlam train

दोषी व्यक्ति को पकडकर रेलवे एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है

सवारी गाडिओं में चैन पुलिंग होने की घटनाओं के मद्देनजर मंडल रेल प्रबंधक नवीन कुमार परसुरामका के निर्देश पर रेल सुरक्षा बल (आर पी एफ) अजमेर मण्डल द्वारा सवारी गाडियों में बिना उचित कारण के एसीपी(चैन पुलिंग) की रोकथाम हेतु एक अभियान चलाया जा रहा है| इस अभियान हेतु आवश्यक दिशा -निर्देश मंडल सुरक्षा आयुक्त अमिताभ द्वारा जारी किये गए है |

इस अभियान के अन्तर्गत रेल सुरक्षा बल के समस्त पोस्ट प्रभारियों द्वारा चलाया जा रहा है, जिसमें रेलवे सुरक्षा बल स्टाफ द्वारा लाउड हैलर एवं पी.ए सिस्टम के माध्यम से तथा ट्रेन एस्कोर्ट व स्टेशनों पर तैनात स्टाफ द्वारा एसीपी की रोकथाम हेतु यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है, तथा यात्रियों को एसीपी (चैन पुलिंग) नही करने बाबत पैम्पलेट बांटे जा रहे है व समझाईश की जा रही है। रेलवे सुरक्षा बल द्वारा चैन पुल्लिंग करने वालें यात्रियों व उक्त अपराधों से निपटने के लिए मंडल में ब्लैक स्पॉट एरिया/प्रभावित क्षैत्रों को चिन्हित किया गया है।

रेल सुरक्षा बल तैनाती वाले स्टेशनों पर सवारी गाडियों में एसीपी होने पर ऑन डयूटी रेल सुरक्षा बल स्टाफ द्वारा तुरन्त प्रभावित कोच को अटैण्ड किया जा रहा है साथ ही रेल सुरक्षा बल द्वारा एस्कोर्ट की जा रही सवारी गाडियो में सैक्षन के मध्य एसीपी होने पर एस्कोर्ट पार्टी द्वारा प्रभावित कोच को अटैण्ड किया जा रहा है तथा दोषी व्यक्ति को पकडकर रेलवे एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।

अजमेर मंडल में माह अक्टुबर वर्ष 2021 के दौरान अनाधिकृत रुप से चैन पुलिंग करने वाले 70 व्यक्तियों के खिलाफ रेल अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसमें 57 व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गई है तथा गिरफ्तार व्यक्तियों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया जहाँ माननीय न्यायालय द्वारा रुपये 10470/- का जुर्माना किया गया है व शेष प्रकरण जांचाधीन है। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal