कामाख्या-उदयपुर कविगुरू एक्सप्रेस का मार्ग में आगमन/प्रस्थान समय में परिवर्तन


कामाख्या-उदयपुर कविगुरू एक्सप्रेस का मार्ग में आगमन/प्रस्थान समय में परिवर्तन

नवगछिया, खगड़िया, बेगूसराय व बरौनी स्टेशनों पर आगमन/प्रस्थान समय में परिवर्तन

 
Train Updates on Udaipur route North Western Railways

उदयपुर 5 दिसंबर 2024। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे  पर कामाख्या-उदयपुर सिटी कविगुरू एक्सप्रेस रेलसेवा का तुरन्त प्रभाव से नवगछिया, खगड़िया, बेगूसराय व बरौनी स्टेशनों पर आगमन/प्रस्थान समय में परिवर्तन किया जा रहा है। 

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 19616, कामाख्या-उदयपुर सिटी कविगुरू एक्सप्रेस रेलसेवा का तुरन्त प्रभाव सेे नवगछिया, खगड़िया, बेगूसराय व बरौनी स्टेशनों पर आगमन/प्रस्थान समय में परिवर्तन किया जा रहा है।

नयी समय सारिणी के अनुसार उपरोक्त स्टेशनो पर आगमन।/प्रस्थान का समय 

सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को ट्रेन न. 19616 कविगुरु एक्सप्रेस कामाख्या स्टेशन से 18:30 बजे रवाना होकर अगले दिन नवगछिया स्टेशन पर 8:53 बजे आगमन कर 8:55 बजे प्रस्थान करेंगी, खगड़िया स्टेशन पर 9:42 बजे आगमन कर 9:44 बजे प्रस्थान करेंगी, बेगूसराय स्टेशन पर 10:11 बजे आगमन कर 10:13 बजे प्रस्थान करेगी, बरौनी स्टेशन पर 10:35 बजे आगमन कर 10:45 बजे प्रस्थान करेंगी। 

इसके अतिरिक्त अन्य स्टेशनो पर समय मे कोई परिवर्तन नहीं रहेगा।  वहीँ उदयपुर से कामाख्या स्टेशन तक चलने वाली ट्रेन न. 19615 कविगुरु एक्सप्रेस में किसी भी स्टेशन पर समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal