2 फरवरी को चेतक एक्सप्रेस रद्द जबकि उदयपुर जयपुर ट्रेन अजमेर तक ही चलेगी


2 फरवरी को चेतक एक्सप्रेस रद्द जबकि उदयपुर जयपुर ट्रेन अजमेर तक ही चलेगी   

ऑटोमैटिक सिगनल प्रणाली व तकनीकी कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित
 
udaipur train update

उदयपुर 15 जनवरी 2025 । उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मण्डल पर हिरनौदा-फुलेरा-भांवसा स्टेशनों के मध्य ऑटोमैटिक सिगनल प्रणाली कार्य, गहलोता-मण्डावरिया रेल खंड पर ब्रिज संख्या 270, मण्डावरिया-किशनगढ रेल खंड पर ब्रिज संख्या 279 व नरेना यार्ड में तकनीकी कार्य के कारण दिनांक 2 फ़रवरी 2025 (रविवार) को ब्लॉक लिया जा रहा है। 

उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर के मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक अशोक चौहान ने बताया की इस ब्लॉक हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा। 

रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

  1. गाडी संख्या 22985, उदयपुर सिटी -दिल्ली सराय रोहिल्ला चेतक एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 2 फ़रवरी 2025 को रद्द रहेगी।
  2. गाडी संख्या 22986, दिल्ली सराय रोहिल्ला - उदयपुर सिटी चेतक एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 2 फ़रवरी 2025 को रद्द रहेगी।
  3. गाडी संख्या 19735, जयपुर-मारवाड़ जं. रेलसेवा दिनांक 1 फ़रवरी 2025 व 2 फ़रवरी 2025 को रद्द रहेगी। 
  4. गाडी संख्या 19736, मारवाड़ जं.- जयपुर रेलसेवा दिनांक 1 फ़रवरी 2025 व 2 फ़रवरी 2025 को रद्द रहेगी। 
  5. गाडी संख्या 79601, अजमेर-गंगापुर सिटी रेलसेवा दिनांक 1 फ़रवरी 2025 को रद्द रहेगी। 
  6. गाडी संख्या 79602, गंगापुर सिटी-अजमेर रेलसेवा दिनांक 1 फ़रवरी 2025 को रद्द रहेगी। 
  7. गाडी संख्या 22987, अजमेर-आगराफोर्ट रेलसेवा दिनांक  2 फ़रवरी 2025 को रद्द रहेगी। 
  8. गाडी संख्या 22988, आगराफोर्ट-अजमेर रेलसेवा दिनांक 2 फ़रवरी 2025 को रद्द रहेगी। 
  9. गाडी संख्या 19617, मदार-रेवाडी रेलसेवा दिनांक 2 फ़रवरी 2025 को रद्द रहेगी।  
  10. गाडी संख्या 14321, बरेली-भुज एक्सप्रेस दिनांक दिनांक 2 फ़रवरी 2025 को रद्द रहेगी। 
  11. गाडी संख्या 14322, भुज-बरेली एक्सप्रेस दिनांक दिनांक 3 फ़रवरी 2025 को रद्द रहेगी। 

आंशिक रद्द रेलसेवाऐं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

  1. गाडी संख्या 12991, उदयपुर सिटी-जयपुर रेलसेवा जो दिनांक 2 फ़रवरी 2025 को उदयपुर सिटी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा अजमेर तक ही संचालित होगी। अर्थात यह रेलसेवा अजमेर-जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
  2. गाडी संख्या 12992, जयपुर-उदयपुर सिटी रेलसेवा दिनांक 2 फ़रवरी 2025 को जयपुर के स्थान पर अजमेर से संचालित होगी। अर्थात यह रेलसेवा जयपुर- अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
  3. गाडी संख्या 20979, उदयपुर सिटी-जयपुर रेलसेवा जो दिनांक 2 फ़रवरी 2025 को उदयपुर सिटी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा अजमेर तक ही संचालित होगी। अर्थात यह रेलसेवा अजमेर-जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
  4. गाडी संख्या 20980, जयपुर-उदयपुर सिटी रेलसेवा दिनांक 2 फ़रवरी 2025 को जयपुर के स्थान पर अजमेर से संचालित होगी। अर्थात यह रेलसेवा जयपुर- अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
  5. गाडी संख्या 09721, जयपुर-उदयपुर सिटी रेलसेवा दिनांक 2 फ़रवरी 2025 को जयपुर के स्थान पर अजमेर से संचालित होगी। अर्थात यह रेलसेवा जयपुर- अजमेर के मध्य आंशिकरद्द रहेगी।
  6. गाडी संख्या 09722, उदयपुर सिटी-जयपुर रेलसेवा जो दिनांक 1 फ़रवरी 2025 को उदयपुर सिटी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा अजमेर तक तक ही संचालित होगी। अर्थात यह रेलसेवा अजमेर-जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
  7. गाडी संख्या 12413, अजमेर-जम्मूतवी रेलसेवा दिनांक 1 फ़रवरी 2025 व 2 फ़रवरी 2025 को अजमेर के स्थान पर खातीपुरा से प्रस्थान करेगी अर्थात् यह रेलसेवा अजमेर -खातीपुरा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। 
  8. गाडी संख्या 12414, जम्मूतवी-अजमेर रेलसेवा जो दिनांक 31 जनवरी 2025 व 1 फ़रवरी 2025 को जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा खातीपुरा तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा खातीपुरा-अजमेर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। 
  9. गाडी संख्या 12195, आगराफोर्ट-अजमेर रेलसेवा जो दिनांक 1 फ़रवरी 2025 व 2 फ़रवरी 2025 को आगराफोर्ट से प्रस्थान करेगी वह रेल सेवा खातीपुरा तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा खातीपुरा-अजमेर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। 
  10. गाडी संख्या 12196, अजमेर - आगराफोर्ट रेलसेवा जो दिनांक 1 फ़रवरी 2025 व 2 फ़रवरी 2025 को अजमेर के स्थान पर खातीपुरा से प्रस्थान करेगी अर्थात् यह रेलसेवा अजमेर -खातीपुरा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। 
  11. गाडी संख्या 19618, रेवाड़ी-मदार जं. रेलसेवा दिनांक 2 फ़रवरी 2025 को रेवाड़ी से प्रस्थान करेगी वह पीपली का बास स्टेशन तक संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा पीपली का बास -मदार जं. स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। 
  12. गाडी संख्या 07115, हैदराबाद-जयपुर रेलसेवा दिनांक 31 जनवरी 2025 को हैदराबाद से प्रस्थान करेगी वह अजमेर तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा अजमेर-जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
  13. गाडी संख्या 07116, जयपुर-हैदराबाद रेलसेवा जो दिनांक 2 फ़रवरी 2025 को जयपुर के स्थान पर अजमेर से संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
  14. गाडी संख्या 12015, नई दिल्ली-अजमेर रेलसेवा जो दिनांक 2 फ़रवरी 2025 को नई दिल्ली से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा जयपुर तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर-अजमेर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। 
  15. गाडी संख्या 12016, अजमेर-नई दिल्ली रेलसेवा जो दिनांक 2 फ़रवरी 2025 को अजमेर के स्थान पर जयपुर से प्रस्थान करेगी अर्थात् यह रेलसेवा अजमेर-जयपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। 
  16. गाडी संख्या 12181, जबलपुर-अजमेर रेलसेवा जो दिनांक 1 फ़रवरी 2025 को जबलपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा सांगानेर तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा सांगानेर-अजमेर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। 
  17. गाडी संख्या 12182, अजमेर- जबलपुर रेलसेवा जो दिनांक 2 फ़रवरी 2025 को अजमेर के स्थान पर सांगानेर से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा अजमेर- सांगानेर स्टेशनों के मध्य आंशिक  रद्द रहेगी।
  18. गाड़ी संख्या 12984, चंडीगढ-अजमेर गरीब रथ रेलसेवा जो दिनांक 2 फ़रवरी 2025 को चंडीगढ से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा खातीपुरा तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा खातीपुरा-अजमेर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। 
  19. गाड़ी संख्या 12983, अजमेर- चंडीगढ गरीब रथ रेलसेवा जो दिनांक 2 फ़रवरी 2025 को अजमेर के स्थान पर खातीपुरा से प्रस्थान करेगी अर्थात् यह रेलसेवा अजमेर-खातीपुरा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। 
  20. गाडी संख्या 12987, सियालदाह-अजमेर रेलसेवा जो दिनांक 31 जनवरी 2025 को सियालदाह से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा जयपुर तक ही संचालित होगी। अर्थात यह रेलसेवा जयपुर- अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
  21. गाडी संख्या 12988, अजमेर-सियालदाह रेलसेवा दिनांक 2 फ़रवरी 2025 को अजमेर के स्थान पर जयपुर से संचालित होगी। अर्थात यह रेलसेवा अजमेर- जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं

  1. गाडी संख्या 09621, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा जो दिनांक 2 फ़रवरी 2025 को अजमेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया अजमेर-चंदेरिया-रतलाम होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा बिजयनगर, भीलवाडा, चितौडगढ, नीमच, मंदसौर पर ठहराव करेगी।
  2. गाडी संख्या 14701, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा जो दिनांक 1 फ़रवरी 2025 को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग चूरू-रतनगढ-डेगाना-जोधपुर-मारवाड जं. होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा रतनगढ, सुजानगढ, लाडनूं, डीडवाना, डेगाना, मेडता रोड, जोधपुर, लूनी, पाली मारवाड जंक्शन पर ठहराव करेगी।
  3. गाडी संख्या 15014, काठगोदाम-जैसलमेर रेलसेवा जो दिनांक 1 फ़रवरी 2025 को काठगोदाम से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया रेवाडी-लोहारू-रतनगढ-डेगाना-जोधपुर होकर संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेलसेवा महेन्द्रगढ, लोहारू, सादुलपुर, चूरू, रतनगढ, लाडनूं, डेगाना, मेडता रोड पर ठहराव करगी। 
  4. गाडी संख्या 19408, वाराणसी-साबरमती रेलसेवा जो दिनांक 1 फ़रवरी 2025 को वाराणसी से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रेवाडी-लोहारू-डेगाना-जोधपुर-मारवाड जं. होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा लोहारू, सादुलपुर, चूरू, रतनगढ, लाडनूं, डेगाना, मेडता रोड, जोधपुर व पाली मारवाड  पर ठहराव करेगी।
  5. गाडी संख्या 20937, पोरबंदर-दिल्ली सराय रेलसेवा जो दिनांक 1 फ़रवरी 2025 को पोरबंदर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग मारवाड जं.-जोधपुर- डेगाना- सादुलपुर-रेवाडी  होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा पाली मारवाड, जोधपुर, मेडता रोड, डेगाना, लाडनूं, रतनगढ, चूरू, सादुलपुर, लोहारू पर ठहराव करेगी।
  6. गाडी संख्या 15013, जैसलमेर-काठगोदाम रेलसेवा जो दिनांक 2 फ़रवरी 2025 को जैसलमेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग जोधपुर-डेगाना-लोहारू-रेवाडी होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा मेडता रोड, डेगाना, लाडनूं, रतनगढ, चूरू, सादुलपुर, लोहारू व महेन्द्रगढ पर ठहराव करेगी।
  7. गाडी संख्या 22452, चंडीगढ-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 2 फ़रवरी 2025 को चंडीगढ से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग रेवाडी-लोहारू-सादुलपुर-रतनगढ -डेगाना- जोधपुर-मारवाड जं. होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा लोहारू, सादुलपुर, चूरू, रतनगढ, लाडनूं, डेगाना, मेडता रोड, जोधपुर व पाली मारवाड पर ठहराव करेगी।
  8. गाडी संख्या 09619, मदार-रांची स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 2 फ़रवरी 2025 को मदार से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग चंदेरिया-गुडला-सोगरिया होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा बिजयनगर, भीलवाडा, चंदेरिया, माण्डलगढ, बून्दी पर ठहराव करेगी।
  9. गाडी संख्या 14702, बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर रेलसेवा जो दिनांक 1 फ़रवरी 2025 को बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग मारवाड जं.-जोधपुर-डेगाना-रतनगढ-चूरू होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा पाली मारवाड, लूनी, जोधपुर, मेडता रोड, डेगाना, डीडवाना, लाडनूं, सुजानगढ व रतनगढ पर ठहराव करेगी।

रीशड्यूल रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

  1. गाडी संख्या 19411, साबरमती-दौलतपुर चौक रेलसेवा दिनांक 2 फ़रवरी 2025 को साबरमती से अपने निर्धारित समय से 2 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी। 
  2. गाडी संख्या 19711, जयपुर-भोपाल रेलसेवा दिनांक 2 फ़रवरी 2025 को जयपुर से अपने निर्धारित समय से 2 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी। 

रेगुलेट रेलसेवायें (प्रारम्भिक स्टेशन से)

  1. गाडी संख्या 12195, आगराफोर्ट-अजमेर रेलसेवा जो दिनांक 1 फ़रवरी 2025 को आगराफोर्ट से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा नरेना स्टेशन पर 20 मिनट रेगुलेट रहेगी। 
  2. गाडी संख्या 12015, नई दिल्ली-अजमेर रेलसेवा जो दिनांक 1 फ़रवरी 2025 को नई दिल्ली से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा नरेना स्टेशन पर 20 मिनट रेगुलेट रहेगी। 
  3. गाडी संख्या 14701, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा जो दिनांक 31 जनवरी 2025 को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा साखुन स्टेशन पर 20 मिनट रेगुलेट रहेगी। 
  4. गाडी संख्या 15014, काठगोदाम-जैसलमेर रेलसेवा जो दिनांक 31 जनवरी 2025 को काठगोदाम से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा साखुन स्टेशन पर 20 मिनट रेगुलेट रहेगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal