कल डेढ़ घंटे देरी से चलेगी चेतक एक्सप्रेस


कल डेढ़ घंटे देरी से चलेगी चेतक एक्सप्रेस

समपार फाटक स्थाई रूप से बंद

 
udaipur delhi humsafar express

उदयपुर 7 फरवरी 2023। उदयपुर से दिल्ली सराय रोहिल्ला के बीच चलने वाली चेतक एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 20474 कल बुधवार को डेढ़ घंटे देरी से रवाना होगी। दिल्ली सराय रोहिल्ला से रेवाड़ी रेलखंड के बीच क्रासिंग पर आरसीसी बॉक्स डाले जाने के कारण निर्धारित समय से देरी चलेगी। 

उल्लेखनीय है की यह ट्रेन उदयपुर से प्रतिदिन शाम 5 बजे उदयपुर से रवाना होकर अगले दिन सुबह 5 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशन तक पहुंचती है।

समपार फाटक स्थाई रूप से बंद

रेल प्रशासन द्वारा देबारी-राणाप्रताप नगर रेलवे स्टेशन के मध्य बने समपार फाटक को 7 फरवरी से बंद किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि सड़क यातायात के लिए आरओबी बन जाने के कारणा इसे बंद किया जा रहा है। समपार फाटक का उपयोग करने वाले अब आरओबी का उपयोग कर आा जा सकेंगे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal