कोविड-19 से जुड़े प्रतिबंधों और संक्रमण के डर के कारण हवाई यात्रा पर इसका असर फिर से देखने को मिला हैं। उदयपुर में बढ़ते कोरोना संक्रमण ने हवाई यात्रियों की संख्या घटा दी हैं। दरअसल 2022 की शुरुआत के साथ से ही कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ती जा रही हैं। इससे यात्री हवाई सफर के लिए कतरा रहे हैं।
उदयपुर एयरपोर्ट से जारी आंकड़े के अनुसार जनवरी महीने में उदयपुर एयरपोर्ट से आने जाने वाले यात्रियों की संख्या 74 हजार 874 हैं। जबकि दिसंबर माह में 1 लाख 58 हज़ार 377 यात्रियों ने सफर किया था। दिसंबर माह से जनवरी माह की तुलना की जाए तो लगभग 83 हज़ार से अधिक यात्री घटे हैं।
वहीं उड़ानों की संख्या में भी कमी देखने को मिली हैं। पिछले एक माह में कई उड़ाने निरस्त हुई है। दिसंबर, 2021 में जहां आने-जाने वाली उड़ानों की संख्या 1432 रही थी। जनवरी 2022 में ये संख्या कम होकर 962 हो गई। यानि 470 उड़ाने कम हुई हैं।
उदयपुर एयरपोर्ट की डायरेक्टर नंदिता भट्ट ने बताया कि देश में कोरोना संक्रमण के चलते पिछले दो सालों में दो लहर बीत चुके है अब तीसरी लहर का कहर जारी है। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर का संभावित पीक 15 फरवरी तक खत्म हो सकता है तो चार महीने का अच्छा सीजन है तो उसका लाभ ट्रैवल एजेंसियों को मिल सकता है।
पहले लहर में तो ट्रैवल एंड टूरिज्म को भारी नुकसान हुआ। लेकिन दूसरी लहर के बाद दिवाली त्योहार के बाद तीन से चार महीने घरेलू उड़ान में यात्रियों की संख्या बढ़ गई थी। अब उम्मीद जताई जा रही है की 15 फरवरी के बाद फिर से ट्रैवल एंड टूरिज्म एजेंसियों को पटरी में लौटने की उम्मीद है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal