उदयपुर-अहमदाबाद के बीच नई वंदे भारत ट्रेन चलाने की मांग


उदयपुर-अहमदाबाद के बीच नई वंदे भारत ट्रेन चलाने की मांग 

असम के राज्यपाल कटारिया ने उदयपुर-जयपुर वंदे भारत के समय में बदलाव करने, उदयपुर की दक्षिण भारत से रेल कनेक्टिविटी बढ़ाने की मांग की 

 
vande bharat in udaipur

उदयपुर 17 जुलाई 2024। असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने रेलमंत्री वैष्णव से भेंट कर मांग की है कि उदयपुर-जयपुर वंदे भारत ट्रेन के संचालन का समय बदला जाए। यह ट्रेन उदयपुर से जयपुर के लिए सुबह 5 बजे और जयपुर से उदयपुर के लिए शाम 5 बजे रवाना होगी तो लोगों को बड़ी सहूलियत होगी। लोग सुबह जयपुर जाकर अपने काम निपटाकर शाम को उदयपुर वापस लौट सकेंगे। इससे यात्रीभार भी बढ़ेगा। रेलवे का मुनाफा भी बढ़ेगा। 

अभी यह ट्रेन उदयपुर से सुबह 7:50 बजे रवाना होती है और दोपहर 2:10 बजे जयपुर पहुंचाती है। वहीं जयपुर से दोपहर 3:45 बजे रवाना होती है और रात 10:08 बजे उदयपुर पहुंचाती है। 

राज्यपाल कटारिया ने रेल मंत्री वैष्णव से उदयपुर-असारवा (अहमदाबाद) के बीच नई वंदे भारत ट्रेन की सौगात दिलाने की भी मांग की है। कटारिया ने कहा कि उदयपुर-अहमदाबाद के बीच वंदे भारत ट्रेन के चलने से उदयपुर का पर्यटन भी गति पकड़ेगा। गुजरात से मेवाड़ आने वाले कारोबारियों, विद्यार्थियों व अन्य लोगों का भी आवागमन सुलभ रहेगा। कटारिया ने उदयपुर की दक्षिण भारत से भी रेल कनेक्टिविटी बढ़ाने की मांग की है। 

कटारिया ने कहा कि उदयपुर से बड़ी संख्या में कामगार और विद्यार्थी दक्षिण भारत के प्रदेशों में जाते हैं। रेल मंत्री वैष्णव ने राज्यपाल कटारिया को दोनों ही मांगों को अमल में लाने का विश्वास दिलाया है। 

राज्यपाल कटारिया से विविध विषयों पर चर्चा की जानकारी उदयपुर शहर भाजपा जिला उपाध्यक्ष अतुल चंडालिया ने दी
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal