उदयपुर से इंदौर और सूरत के लिए भी वंदे भारत ट्रेन चलाने की मांग


उदयपुर से इंदौर और सूरत के लिए भी वंदे भारत ट्रेन चलाने की मांग

उदयपुर के सांसद मन्नालाल रावत ने लोकसभा में की मांग 

 
vande bharat in udaipur

उदयपुर 5 दिसंबर 2024। लोकसभा सांसद मन्नालाल रावत ने बुधवार को झारखंड जैसे राज्य में 12 वंदे भारत ट्रेन चल रही हैं, जबकि राजस्थान में केवल 4 वंदे भारत ही चल रही है। इसको देखते हुए 4 वंदे भारत ट्रेन और शुरु करके इनका विस्तार उदयपुर इंदौर और सूरत के लिए किया जाना चाहिए। 

सांसद रावत ने रतलाम-डूंगरपुर रेल खंड परियोजना का काम फिर से शुरु करने पर रेलमंत्री का आभार जताया और कहा कि यह परियोजना आदिवासी क्षेत्र के लिए अति महत्वपूर्ण है। 

उन्होंने रेलमंत्री का इस बात के लिए भी आभार जताया कि उन्होंने जनजाति गौरव कॉरिडोर का एक नया विचार दिया है जो जनजाति क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। बताया कि एक नया सर्वे शुरु हुआ है जो मंदसौर से प्रतापगढ, घाटोल, बांसवाडा होते हुए आसपुर तक का है, जो एक विशुद्द रुप से आदिवासी क्षेत्र में है और इससे एक नए भारत की तस्वीर सामने आएगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal