अयोध्या के लिए जयपुर से सीधी फ्लाइट

अयोध्या के लिए जयपुर से सीधी फ्लाइट

जानिए कितने घंटे में पूरा होगा सफर

 
flights

2 फरवरी। हाल ही में राजस्थान की राजधानी जयपुर से अयोध्या के लिए आस्था स्पेशल ट्रेन सेवा शुरू की गई थी। वहीं उसके बाद 1 फरवरी से जयपुर से अयोध्या के लिए विशेष फ्लाइट शुरू की गई है। जयपुर से अयोध्या जाने वाले यात्रियों को फ्लाइट से काफी सुविधा मिलेंगी। यात्रियों को महज 1 घंटा 45 मिनट में जयपुर से अयोध्या और अयोध्या से जयपुर का सफर करना पड़ेगा।

स्पाइसजेट एयरलाइंस की ओर से जयपुर से अयोध्या के लिए सीधी फ्लाइट्स संचालित की गई है। यह 88 सीटर फ्लाइट सुबह 7:30 बजे रवाना होकर 9:15 बजे अयोध्या पहुंचेगी। वापसी में दोपहर 3:45 बजे उड़ान भरकर शाम 5:30 बजे जयपुर पहुंचेगी। जयपुर से अयोध्या के लिए फ्लाइट सप्ताह में 4 दिन संचालित होगी यह मंगल, गुरु, शनि व रविवार को चलेगी।

बता दें, मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से एक दिन पहले 21 जनवरी को जयपुर से अयोध्या धाम के लिए विशेष ट्रेन और हवाई सेवा संचालन करने का ऐलान किया था। वहीं, सीएम भजनलाल शर्मा ने इसके लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से बात की थी। अब सीएम ने सिंधिया का आभार जताया है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal