geetanjali-udaipurtimes

दूधतलाई पर ज़िप लाइन का शुभारंभ

उदयपुर में पर्यटन को नई उड़ान

 | 

उदयपुर 14 अक्टूबर 2025। झीलों की नगरी उदयपुर में पर्यटन को नई दिशा और ऊँचाई प्रदान करने के उद्देश्य से नगर निगम द्वारा शहर के प्रमुख पर्यटन स्थल दूधतलाई पर ज़िप लाइन संचालन मंगलवार से प्रारंभ किया है। 

यह परियोजना न केवल उदयपुर के पर्यटन परिदृश्य में रोमांचक गतिविधियों का नया अध्याय जोड़ेगी, बल्कि नगर निगम के लिए भी राजस्व का एक स्थायी एवं सुदृढ़ स्रोत बनेगी।

नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना ने बताया कि निगम द्वारा तैयार अत्याधुनिक ज़िप लाइन का उद्घाटन मंगलवार को पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया, सांसद मन्नालाल रावत, शहर विधायक ताराचंद जैन, ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा आदि द्वारा किया गया। 

उद्घाटन अवसर पर अतिथियों का स्वागत करते हुए निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना ने कहा कि इस स्थान पर ज़िप लाइन के निर्माण का मुख्य उद्देश्य शहरवासियों के साथ शहर में आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों को झीलों, पहाड़ियों और हरियाली के बीच एक सुरक्षित, साहसिक और रोमांचक का अनुभव प्रदान करना है। दूधतलाई उदयपुर का ऐतिहासिक और पर्यटन दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण क्षेत्र है, जो पहले से ही म्यूजिकल फाउंटेन, वॉटर स्पोर्ट्स, बोटिंग और गार्डन जैसी सुविधाओं के लिए जाना जाता है। अब यहां स्थापित की गई यह ज़िप लाइन इस स्थान को रोमांचक पर्यटन गतिविधियों के प्रमुख केंद्र के रूप में पहचान दिलाएगी। 

आयुक्त के अनुसार ज़िप लाइन का कार्य थ्रिल जॉन एडवेंचर द्वारा किया गया है जिसको इन कार्यों  का कई समय से संचालित करने का अनुभव है। निगम आयुक्त ने यह भी स्पष्ट किया है कि ज़िप लाइन संचालक द्वारा प्रति व्यक्ति ₹400 से अधिक दर वसूल नहीं की जा सकेगी। ज़िप लाइन की कुल लंबाई: 630 मीटर है। दीनदयाल पार्क से माणिक्यलाल वर्मा पार्क तक 350 मीटर है वहीं माणिक्यलाल वर्मा पार्क से दीनदयाल पार्क (निचला स्थान) तक 280 मीटर की दूरी है। ज़िप लाइन की वजन क्षमता 20 किलोग्राम से 120 किलोग्राम तक की है। इसमें आयु सीमा: 7 वर्ष से 70 वर्ष तक की तय की गई है। ज़िप लाइन के निर्माण की कुल लागत 67,90,825 है।

कटारिया ने की निगम कार्यों की सराहना

दूध तलाई पर ज़िप लाइन उद्घाटन अवसर पर पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने निगम के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि राजस्थान में उदयपुर नगर निगम हर कार्य में अभी तक बेहतर सिद्ध हुआ है। यहां की सफाई व्यवस्था एवं अन्य सुविधाओं के कारण ही देश एवं विदेश के पर्यटक पहुंचते हैं। निगम द्वारा भी उन्हें हर सुविधा मुहैया कराई जाती जो एक सराहनीय कार्य है। उदयपुर नैसर्गिक सौंदर्य से भरपूर है लेकिन हमें पर्यटक यहां आकर रुके इसलिए नित्य नए कार्य संपन्न करने होंगे जिसमें निगम अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहा है।

 कार्यक्रम में उदयपुर सांसद मनाला रावत एवं शहर विधायक ताराचंद जैन, ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा ने भी अपने विचार प्रकट किए।