रेलवे में तत्काल टिकट के लिए e-Aadhaar सत्यापन आवश्यक


रेलवे में तत्काल टिकट के लिए e-Aadhaar सत्यापन आवश्यक

इस नए तरीके का लागू हो जाने के बाद हर यात्री को डिजिटल रूप से अपनी पहचान सत्यापित करनी होगी

 
indian railway

नई दिल्ली 5 जून 2025। भारतीय रेल मंत्रालय ने अब तत्काल टिकट बुकिंग के e-Aadhaar सत्यापन अनिवार्य कर दिया है। इसके बिना तत्काल टिकट बुक नहीं कराया जा सकेगा। इसकी जानकारी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने X पर पोस्ट करते हुए दी है। अब यात्रियों को तत्काल टिकट बुक करते हुए e-Aadhaar सत्यापन करना जरूरी होगा। 

यह एक तरह का वेरिफिकेशन होगा, जो कि टिकट बुक करवा रहे यात्री के आधार कार्ड के जरिए किया जाएगा। इस व्यवस्था को दलालों के द्वारा अवैध टिकट बुकिंग को रोकने के मकसद से लाया जा रहा है। 

अक्सर तत्काल टिकट बुक करवाते समय चंद मिनटों में IRCTC की वेबसाइट से तत्काल टिकटें बिक जाया करती थीं। ऐसा दलालों के द्वारा अवैध रूप से टिकटें बुक कराने की वजह से होता था। अब इस पर सरकार ने नकेल कसी है।

इस नए तरीके का लागू हो जाने के बाद हर यात्री को डिजिटल रूप से अपनी पहचान सत्यापित करनी होगी। इसके लिए आधार कार्ड का इस्तेमाल करना होगा। जिसके बाद यूजर को एक OTP मिलेगा और बिना इस OTP के तत्काल टिकट बुक नहीं हो सकेगी। इससे फर्जी बुकिंग के जरिए टिकट खरीदने की घटनाएं रोकी जा सकेंगी। 

इस नए सिस्टम की खास बात यह रहेगी कि पहले 10 मिनट तक सिर्फ वही यात्री तत्काल टिकट बुक कर पाएंगे जिनका IRCTC अकाउंट Aadhaar से लिंक होगा। इन 10 मिनटों के दौरान IRCTC एजेंट को बुकिंग करने की अनुमति नहीं होगी। सरकार के इस कदम से आम यात्री को बड़ी राहत मिलेगी।

इस बदलाव के बाद IRCTC से ऑनलाइट तत्काल टिकट बुक कराते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। सबसे पहले तो अपने IRCTC अकाउंट को अपने आधार कार्ड के साथ लिंक कर लें। इसके लिए:

IRCTC की वेबसाइट www.irctc.co.in पर जाएं
अपना यूज़रनेम और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें
‘My Account' पर जाएं और ऊपर दाईं ओर क्लिक करें
‘Link Your Aadhaar' का ऑप्शन सेलेक्ट करें
अपना आधार नंबर और नाम भरें जैसा आधार कार्ड में है.
आपके आधार से जुड़े मोबाइल पर OTP आएगा उसे वेरिफाई करें
‘Update' बटन पर क्लिक करें , वेरिफिकेशन पूरा हो जाएगा
इसके बाद स्क्रीन पर कन्फर्मेशन आएगी और आपका अकाउंट लिंक हो जाएगा

इसके अलावा अपने आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर को जरूर लिंक रखें ताकि आपको IRCTC की ओर से OTP आसानी से मिल सके। अगर आपका फोन नंबर आधार कार्ड के साथ लिंक नहीं है, तो आपको आधार सेंटर पर जाकर अपना नंबर अपडेट कराना होगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal