geetanjali-udaipurtimes

Eco Tourism: वन भ्रमण कार्यक्रम 13 अगस्त से, पहली बार रात में रुकने की मिलेगी सुविधा

भ्रमण के लिए निर्धारित किराये में यात्रा, नाश्ता, लंच, शाम की चाय, डिनर, एंट्री फीस, सफारी आदि शामिल है

 | 

उदयपुर 7 अगस्त 2025। मानसून सीज़न में वन विभाग उदयपुर संभाग में Eco Tourism को बढ़ावा देने के लिए आगामी वन भ्रमण कार्यक्रम 13 अगस्त से 29 अगस्त तक आयोजित करेगा। इस बार पर्यटकों को पहली बार रात के समय में जंगल में रुकने की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। 

अभी तक Eco टूर के दौरान सिर्फ दिन के समय भ्रमण करवाया जाता था, शाम के समय पुनः उदयपुर पहुंचा दिया जाता था।  वहीँ टूर में सीतामाता, फुलवारी की नाल, बस्सी, रावली टॉडगढ़, जयसमंद, बाघदड़ा, रणकपुर, कुंभलगढ़ अभ्यारण्य, गोरमघाट, भीलबेरी झरने के साथ साथ मेनाल के झरने को भी शामिल किया गया है। 

आपको बता दे कि वन भ्रमण के लिए निर्धारित किराये में यात्रा, नाश्ता, लंच, शाम की चाय, डिनर, एंट्री फीस, सफारी आदि शामिल है. रणकपुर जैसी जगहों पर खुली जिप्सी में सैर करवाई जाएगी। (रणकपुर में सफारी के लिए 500 रूपये/- प्रति व्यक्ति अलग से देने होंगे।  उल्लेखनीय है की रणकपुर, सीतामाता और जयसमंद अभ्यारण्य में सितंबर के बाद ले जाया जाएगा 

13 अगस्त से 29 अगस्त तक इस प्रकार रहेगा कार्यक्रम 

  • 13 अगस्त - मेनाल झरना, बस्सी अभ्यारण्य 
  • 17 अगस्त - फुलवारी की नाल 
  • 22 अगस्त - गोरमघाट 
  • 24 अगस्त - भीलबेरी 
  • 27 अगस्त - मेनाल 
  • 29 अगस्त - गोरमघाट 

इन स्थानों पर रात में जंगल में रुक सकेंगे पर्यटक 

  • फुलवारी की नाल - एक दिन का प्रति व्यक्ति किराया 1845 रूपये तथा दो दिन एक रात स्टे के लिए प्रति व्यक्ति 4840 रूपये 
  • कुंभलगढ़ अभ्यारण्य- एक दिन का प्रति व्यक्ति किराया 1740  रूपये तथा दो दिन एक रात स्टे के लिए प्रति व्यक्ति 4840 रूपये 
  • दुधालेश्वर महादेव, रावली टॉडगढ़ अभ्यारण्य-  एक दिन का प्रति व्यक्ति किराया 1845 रूपये तथा दो दिन एक रात स्टे के लिए प्रति व्यक्ति 4950 रूपये 
  • आरामपुरा व् जाखम बांध, सीतामाता अभ्यारण्य- एक दिन का प्रति व्यक्ति किराया 1845 रूपये तथा दो दिन एक रात स्टे के लिए प्रति व्यक्ति 4950 रूपये 
  • बस्सी अभ्यारण्य- एक दिन का प्रति व्यक्ति किराया 1845 रूपये तथा दो दिन एक रात स्टे के लिए प्रति व्यक्ति 4950 रूपये 

इन स्थानों पर केवल दिन में भ्रमण की सुविधा उपलब्ध है 

  • झूमर बावड़ी, बाघदड़ा- एक दिन का प्रति व्यक्ति किराया 1635 रूपये
  • रणकपुर- एक दिन का प्रति व्यक्ति किराया 1740 रूपये (सफारी के लिए 500 रूपये/- प्रति व्यक्ति अलग से)
  • गोरमघाट-रावली टॉडगढ़-  एक दिन का प्रति व्यक्ति किराया 1845 रूपये
  • भीलबेरी-रावली टॉडगढ़-  एक दिन का प्रति व्यक्ति किराया 1845 रूपये
  • बस्सी अभ्यारण्य एवं मेनाल झरना -  एक दिन का प्रति व्यक्ति किराया 2100 रूपये