फूलों की घाटी चीरवा मे इको ट्रेल का आयोजन


फूलों की घाटी चीरवा मे इको ट्रेल का आयोजन

इको ट्रेल मे ग्रीन कीलबैक स्नेक की प्रजाति दिखी

 
eco trail

उदयपुर 26 अगस्त 2024।  वन विभाग एवं डब्ल्यू डब्ल्यू एफ- इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को फूलों की घाटी चीरवा मे इको ट्रेल का आयोजन हुआ। उपवन संरक्षक उदयपुर उत्तर अजय चित्तौड़ा ने बताया कि इको ट्रेल के दौरान प्रतिभागियों को इस वन क्षेत्र मे उपस्थित विभिन्न प्रकार की वनस्पतियों, सर्पाे, मधुमक्खियों, तितलियों, पक्षियों एवं वन्य जीवों की जानकारी दी गई। 

डब्ल्यू डब्ल्यू एफ इंडिया के प्रभारी अधिकारी अरुण सोनी ने बताया कि रजिस्ट्रेशन के माध्यम से 8 वर्ष से 70 वर्ष तक के लगभग 40 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया गया जिसमे एक्सपर्ट्स द्वारा सभी प्रतिभागियों को जानकारी उपलब्ध कराई गई। 

flower valley chirwa udaipur

उपवन संरक्षक वन्यजीव उदयपुर देवेंद्र कुमार तिवारी ने बताया की वन विभाग और डब्ल्यू डब्ल्यू एफ इंडिया के प्रयासों के माध्यम से दिन प्रतिदिन इसमें भाग लेने वाले लोगो की संख्या मे बढ़ोतरी हो रही है प्रकृति के प्रति ये जुड़ाव ही वन्यजीव संरक्षण के लिए सभी को प्रेरित करेगा। 

विशेषज्ञ देवेंद्र मिस्त्री एवं हितेश श्रीमाल द्वारा विभिन्न पक्षियों जैसे इंडियन पैराडाइज फ्लाईकैचर, इंडियन गोल्डन ओरियल, लार्ज ग्रे बेबलर, सिनिरियस टिट, टिकल्स ब्लू फ्लाईकैचर, ब्लैक काइट, कॉपर स्मिथ बारबेट, इंडियन ग्रे हॉर्नबिल, कॉमन आयोरा एवं ग्रेटर कोकल सहित करीब 25 प्रकार से अधिक विभिन्न प्रजातियों के पक्षियों एवं 30 से अधिक प्रजातियों की वनस्पतियों की जानकारी उपलब्ध कराई गई। 

रेस्क्यू कर्ता धर्मेंद्र पानीकर ने सर्पों के बारे मे जानकारी दी एवं ईको ट्रेल के दौरान वहां मौजूद ग्रीन कीलबैक स्नेक दिखाया जोकि सभी प्रतिभागियों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal