आगामी हरिद्वार महाकुंभ 2021 को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे 02 जोड़ी स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन कर रहा है तथा 01 रेलसेवा का विस्तार योगनगरी ऋषिकेश तक किया जा रहा है।
कुछ स्टेशनों के ठहराव में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है
उदयपुर 8 जनवरी 2021। आगामी हरिद्वार महाकुंभ 2021 को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे 02 जोड़ी स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन कर रहा है तथा 01 रेलसेवा का विस्तार योगनगरी ऋषिकेश तक किया जा रहा है। जहाँ उदयपुर से हरिद्वार स्पेशल रेलसेवा का हृषिकेश तक विस्तार किया गया है। वहीँ ओखा-देहरादून और अहमदाबाद ह्रषिकेश के बीच स्पेशल रेलसेवा संचालित की जाएगी।
गाडी संख्या 09609, उदयपुर सिटी-हरिद्वार स्पेशल रेलसेवा का दिनांक 11.01.21 से अग्रिम आदेशों तक योगनगरी ऋषिकेश तक विस्तार किया जा रहा है, यह रेलसेवा प्रत्येक सोमवार, गुरूवार व शनिवार को उदयपुर सिटी से 13.05 बजे रवाना होकर अगले दिन योगनगरी ऋषिकेश 10.25 बजे आगमन करेगी।
इसी प्रकार गाडी संख्या 09610, हरिद्वार-उदयपुर सिटी स्पेशल रेलसेवा का दिनांक 12.01.21 से अग्रिम आदेशों तक योगनगरी ऋषिकेश से संचालन किया जा रहा है, यह रेलसेवा प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार व रविवार को योगनगरी ऋषिकेश से 17.55 बजे रवाना होकर अगले दिन उदयपुर सिटी 15.55 बजे आगमन करेगी।
गाडी संख्या 09565, ओखा-देहरादून स्पेशल रेलसेवा दिनांक 15.01.21 शुक्रवार से अग्रिम आदेशों तक ओखा से 10.00 बजे रवाना होकर अगले दिन देहरादून 19.45 बजे आगमन करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09566, देहरादून-ओखा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 17.01.2021 रविवार से अग्रिम आदेशों तक देहरादून से 05.50 बजे रवाना होकर अगले दिन 14.00 बजे ओखा पहुचेगी।
यह रेलसेवा वाया द्वारका, राजकोट, महेसाना, आबूरोड, जयपुर, दिल्ली सराय रोहिल्ला, नई दिल्ली, मुज्जफरनगर, हरिद्वार होकर संचालित होगी। उत्तर पश्चिम रेलवे पर यह रेलसेवा आबूरोड, फालना, ब्यावर, अजमेर, जयपुर, अलवर, खैरथल तथा रेवाड़ी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
गाडी संख्या 09031, अहमदाबाद-योगनगरी ऋषिकेश स्पेशल रेलसेवा दिनांक 11.01.21 सोमवार से अग्रिम आदेशों तक अहमदाबाद से 10.55 बजे रवाना होकर अगले दिन योगनगरी ऋषिकेश 12.30 बजे आगमन करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09032, योगनगरी ऋषिकेश-अहमदाबाद स्पेशल रेलसेवा दिनांक 12.01.2021 मंगलवार से अग्रिम आदेशों तक योगनगरी ऋषिकेश से 14.50 बजे रवाना होकर अगले दिन 15.40 बजे अहमदाबाद पहुॅचेगी।
यह रेलसेवा वाया साबरमती, महेसाना, आबूरोड, जयपुर, दिल्ली, मुज्जफरनगर, हरिद्वार होकर संचालित होगी। उत्तर पश्चिम रेलवे पर यह रेलसेवा आबूरोड, पिंडवाड़ा, जवाईबांध, फालना, रानी, मारवाड़, सोजतरोड, हरिपुर, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई, अलवर, खैरथल तथा रेवाड़ी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी अशोक चौहान ने बताया की ठहराव के समय में निम्न रेलसेवाओं के कुछ स्टेशनों के ठहराव में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal