2 साल बाद 27 मार्च से फिर शुरू हो सकती है रेगुलर फ्लाइट

2 साल बाद 27 मार्च से फिर शुरू हो सकती है रेगुलर फ्लाइट

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए परिचालन स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करने के अधीन होगा

 
international flights

दो साल से कोरोना महामारी से पैदा हुई परिस्थितियों के बाद कमज़ोर पड़ती तीसरी लहार और वैक्सीनेशन की प्रक्रिया के चलते आखिरकार दो साल बाद, 27 मार्च 2022 से भारत में रेगुलर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन फिर से शुरू हो जाएगा। इससे पहले 28 फरवरी को, नागरिक उड्डयन महानिदेशक (DGCA) ने नियमित कमर्शियल अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर प्रतिबंध अगले आदेश तक बढ़ा दिया था।

ज्ञातव्य है की दो साल से कोरोना वायरस महामारी की पहली लहर से निपटने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन लागू होने के बाद मार्च 2020 में पहली बार देश में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को निलंबित कर दिया गया था। उसके बाद एयर बबल व्यवस्था के तहत उड़ानों का संचालन हो रहा था।

tweet

भारत में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बहरीन, बांग्लादेश, भूटान, कनाडा, इथियोपिया, फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, इराक, जापान, कजाकिस्तान, केन्या, कुवैत, मालदीव, मॉरीशस, नेपाल, नीदरलैंड, नाइजीरिया, ओमान, कतर, रूस, रवांडा, सऊदी अरब, सेशेल्स, सिंगापुर, श्रीलंका, स्विटजरलैंड, तंजानिया, यूक्रेन, संयुक्त अरब अमीरात, यूनाइटेड किंगडम, अमेरिका और उजबेकिस्तान के साथ एयर बबल समझौता किया है।

इससे पूर्व भारत सरकार ने पहले 15 दिसंबर से निर्धारित अंतरराष्ट्रीय उड़ान संचालन को फिर से शुरू करने की योजना बनाई थी। लेकिन तब कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन को देखते हुए इस फैसला को टाल दिया गया था। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal