17 जुलाई से जयपुर व अहमदाबाद के लिए फ्लाइट शुरु


17 जुलाई से जयपुर व अहमदाबाद के लिए फ्लाइट शुरु

यह फ्लाइट सिर्फ 4 दिन के लिए शुरु 
 
udaipru airport air travel from udaipur domestic flight from udaipur prices of domestic flight from udaipur book a flight from udaipur to udaipur
उड़ान सुबह 7.05 मिनट पर अहमदाबाद से रवाना होकर 8.15 बजे उदयपुर पहुंचेगी

कोरोना की दूसरी लहर के कारण कई महीनों से बंद जयपुर और उदयपुर फ्लाइट एक बार फिर से शुरु होने जा रही है। महाराणा प्रताप एयरपोर्ट डबोक से 17 जुलाई से स्पाइस जेट की जयपुर व अहमदाबाद के लिए फ्लाइट शुरु होने जा रही है।

आपको बता दे कि यह फ्लाइट सिर्फ 4 दिन के लिए शुरु होगी। एयरपोर्ट निदेशक नंदिता भट्ट ने बताया कि उड़ान सुबह 7.05 मिनट पर अहमदाबाद से रवाना होकर 8.15 बजे उदयपुर पहुंचेगी। उदयपुर से 9 बजे फिर से अहमदाबाद के लिए रवाना होकर 10:10 बजे पहुंचेगी। इसी के साथ जयपुर के लिए उड़ान 17 जुलाई से शुरु हो जाएगी। जयपुर के लिए उदयपुर से उड़ान सुबह 8:10 पर रवाना होगी।  

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal