उदयपुर। कोरोना काल के चलते राज्य में हवाई यात्रा सेवा की स्थिति फ़िलहाल ठीक नहीं कही जा सकती है। जबकि उदयपुर एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है, जहाँ देश विदेश से लाखों की तादाद में पयर्टक भ्रमण हेतु आते है। ऐसे में उदयपुर के डबोक स्थित हवाई अड्डा महाराणा प्रताप एयरपोर्ट से देश के प्रमुख शहरों से कनेक्टिविटी बहुत कम है।
कोरोना की दूसरी लहर के दौरान बमुश्किल फ्लाइट ही संचालित हो रही थी। हालांकि अब कोरोना संक्रमण कम होने के साथ ही फिर से फ्लाइट संचालन बढ़ने लगा है। गुरुवार से महाराणा प्रताप हवाई अड्डे से उदयपुर से मुंबई, बेंगलुरु और दिल्ली की उड़ान फिर से शुरू हो गई है। वही दूसरी तरफ एयर विस्तार की भी मुंबई व दिल्ली की उड़ान बुधवार से शुरू हो गई है।
एयरपोर्ट डायरेक्टर नंदिता भट्ट ने बताया की इसी के साथ जल्द ही 15 जुलाई से अहमदाबाद के लिए फ्लाइट शुरु कर दी जाएगी। वहीं प्रदेश के एक से दूसरे शहरों के बीच वर्तमान में एक भी फ्लाइट नहीं चल रही है। जयपुर से उदयपुर के लिए एयर इंडिया की फ्लाइट 9आई-685 बीते साल मार्च से बंद है। वहीं स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी-6632 भी अप्रैल से बंद है। राज्य के जयपुर और जोधपुर से अभी फ्लाइट्स बंद है।
जाने वर्तमान में उदयपुर से दिल्ली, मुबई, बेंगलुरु की फ्लाइट्स
15 जुलाई से उदयपुर से अहमदाबाद के लिए फ्लाइट शुरु
इस साल अब तक कुल यात्रियों की संख्या देखी जाए तो अप्रैल 2020 में 3, मई 2020 में 715, जून 2020 में 3820, जुलाई 2020 में 6498, अगस्त 2020 में 13784, सितंबर 2020 में 18581, अक्टूबर 2020 में 28514, नवंबर 2020 में 53549, दिसंबर 2020 में 64850, जनवरी 2021 में 65738, फरवरी 2021 में 80196 तथा मार्च 2021 में 69332 यानि वित्तीय वर्ष 2020-21 में कुल 405580 यात्रियों की आवाजाही रही। वही चालू वित्तीय वर्ष 2021-2022 की पहली तिमाही की बात करे तो अप्रैल 2021 में 33191, मई 2021 में 10359 एवं जून 2021 में 19051 यानि 62601 यात्रियों की आवाजाही रही।
वहीँ अगर उदयपुर एयरपोर्ट से कुल उड़ानों की संख्या की बात की जाए तो अप्रैल 2020 में 4, मई 2020 में 62, जून 2020 में 119, जुलाई 2020 में 162, अगस्त 2020 में 209, सितंबर 2020 में 297, अक्टूबर 2020 में 406, नवंबर 2020 में 545, दिसंबर 2020 में 750, जनवरी 2021 में 619, फरवरी 2021 में 733 तथा मार्च 2021 में 733 यानि वित्तीय वर्ष 2020-21 में कुल 4732 फ्लाइट्स की आवाजाही रही। वही चालू वित्तीय वर्ष 2021-2022 की पहली तिमाही की बात करे तो अप्रैल 2021 में 447, मई 2021 में 188 एवं जून 2021 में 266 यानि 901 फ्लाइट्स की आवाजाही रही।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal