गोवर्धन सागर व दूधतलाई नए बोटिंग डेस्टिनेशन हो सकते हैं

गोवर्धन सागर व दूधतलाई नए बोटिंग डेस्टिनेशन हो सकते हैं

नए टूरिस्ट डेस्टिनेशंस डवलप करने पर ज़ोर 

 
goverdhan sagar lake udaipur

उदयपुर, 31 जनवरी 2024। दुनिया के खूबसूरत शहरों में शुमार लेकसिटी, नीली झीलों का शहर, राजस्थान का कश्मीर, पूर्व का वेनिस और ऐसे ही अनेकों नामों से सात समंदर पार तक अपनी पहचान बनाने वाले उदयपुर में हर साल 10 लाख देशी-विदेशी पर्यटक आते हैं। 

ऐसे में शहर में सैलानियों का दबाव अधिक होने से शहर के ट्रैफिक तक की फिजा बदल जाती है, भीड़ होने की समस्याएं सामने आती हैं, इससे बचने के लिए नए डेस्टिनेशन डवलप कर वहां डायवर्जन के लिए पर्यटन विभाग ने नगर निगम आयुक्त को पत्र लिखकर संभावनाएं जताई थीं। 

इको फ्रेंडली बोट और पैडल बोट चलाने के प्रयास किए जा रहे हैं

उदयपुर शहर में कई खूबसूरत झील है, लेकिन अब तक केवल फतहसागर व पिछोला में ही बोटिंग कराई जाती है। यदि दूसरी झीलों में भी बोटिंग को बढ़ावा दिया जाए तो वहां भी पर्यटकों के लिए आकर्षण बढ़ सकता है। इसी सोच से पर्यटन विभाग ने नगर निगम को पत्र लिखा था। इसके लिए लेकसिटी काे एडवेंचर हब के रूप में तैयार करने की पूरी प्लानिंग की जा रही है। और नगर निगम काे प्रस्ताव भी भेज दिया है। 

वहीं, इस संबंध में नगर निगम के गैराज समिति अध्यक्ष मनोहर चौधरी ने बताया कि गोवर्धन सागर व दूधतलाई पर इको फ्रेंडली बोट और दूधतलाई पर पैडल बोट चलाने के प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं, एडवेंचर के लिए वॉटर स्पोटर्स की गतिविधियां कराई जाएंगी। इसके लिए सर्वे कराया जाएगा। यदि सफलता मिली तो टेंडर निकालकर शीघ्र ही प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal