बांसवाड़ा-उदयपुर 23 दिसंबर 2024। पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती एस परिमला ने कहा है कि बांसवाड़ा-डूंगरपुर जिला प्राकृतिक दृष्टि से समृद्ध है और यहां पर इको टूरिज्म के विकास की अपार संभावनाएं है। पैडल टू जंगल जैसे आयोजन बागड़ मेवाड़ अंचल के पर्यटन को बढ़ावा देने की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण कदम है। क्षेत्र के अन्य पर्यटन स्थलों पर भी इस प्रकार के आयोजनों के माध्यम से इको टूरिज्म को बढ़ाया जाए।
आईजी परिमला रविवार को श्यामपुरा जंगल में ग्रीन पीपल सोसाइटी उदयपुर की ओर से आयोजित पैडल टू जंगल के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रही थी ।
इस मौके पर उन्होंने चाचाकोटा व श्यामपुरा सहित नैसर्गिक सौंदर्य से भरपूर प्राकृतिक पर्यटन स्थलों के संरक्षण का आह्वान किया और इसके माध्यम से पर्यटन के विकास की मंशाओं को सार्थक करने की बात कही ।
इस मौके पर ग्रीन पीपल समिति के अध्यक्ष व सेवानिवृत सीसीएफ राहुल भटनागर ने तीन दिवसीय पैडल टू जंगल के तहत आयोजित गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी और अतिथियों को अब तक हुए आयोजनों में प्राप्त उपलब्धियों के बारे में बताया ।
सेवानिवृत आईएएस व पर्यटन विभाग के पूर्व निदेशक विक्रम सिंह चौहान ने वागड़ आंचल के प्रमुख पर्यटन स्थलों अरथुना, देव सोमनाथ आदि के बारे में जानकारी देते हुए इनकी पर्यटन क्षेत्र विकास की दृष्टि से उपयोग किए जाने की अपील की। इस अवसर पर पूर्व राज परिवार सदस्य जगमाल सिंह और उपवन संरक्षक अभिषेक शर्मा ने भी विचार व्यक्त करते हुए बागड़ आंचल की नैसर्गिक समृद्धि और इसके माध्यम से पर्यटन विकास की संभावनाओं पर प्रकाश डाला।
चाचाकोटा से श्यामपुरा के सफर से अभिभूत हुए सायकिल यात्री
इससे पूर्व आज सुबह चाचाकोटा में सेवानिवृत आईएएस व पर्यटन विभाग के पूर्व निदेशक विक्रम सिंह चौहान और ग्रीन पीपल सोसाइटी के अध्यक्ष राहुल भटनागर ने हरी झंडी दिखाकर साइकल यात्रियों को रवाना किया। यहां से सभी यात्री चाचा कोटा की सुरम्य घाटियों का आनंद लेते हुए निकले और कागदी पिकप व शहर के अन्य पर्यटन स्थलों से घूमते हुए श्यामपुर फॉरेस्ट पहुंचे जहां पर समापन समारोह आयोजित किया गया।
समापन समारोह में इनका हुआ सम्मान
श्यामपुर में आयोजित समापन समारोह में रेंजर विश्वेंद्र सिंह, संतोष कुमार, यशपाल सिंह, राकेश बालोत, पुष्पेंद्र सिंह सहित साइकिल यात्रियों का सम्मान किया गया। सभी यात्रियों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह भी दिया गया।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त डीएफओ प्रताप सिंह चुंडावत, सोहेल मजबूर, वीएस राणा, डॉक्टर बाशोबी भटनागर सहित बड़ी संख्या में प्रकृति प्रेमी और प्रबुद्धजन मौजूद रहे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal