HAJ 2025: पहली किश्त जमा करवाने की आखिरी तारीख 11 नवंबर तक बढ़ी


HAJ 2025: पहली किश्त जमा करवाने की आखिरी तारीख 11 नवंबर तक बढ़ी 

अब नहीं बढ़ेगी तारीख

 
Haj

उदयपुर 31 अक्टूबर 2024 । हज कमेटी ऑफ़ इंडिया ने 2025 में हज पर जाने चयनित यात्रियों के लिए पहली क़िस्त जमा करवाने की आखिरी तारीख और पहली किश्त जमा करवाने से पूर्व ज़रूरी दस्तावेज़ों को जमा करवाने की तिथि में बदलाव किया है। 

चयनित हज यात्रियों को प्रति हज यात्री के हिसाब 1,30,300 रुपये की अग्रिम राशि जमा करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर से बढ़ाकर 11 नवंबर 2024 कर दी गई है। जबकि पहली किश्त जमा करवाने से पूर्व ज़रूरी दस्तावेज जमा करने की अंतिम तिथि 5 नवंबर से बढ़ाकर नवंबर कर दी गई है। हज कमेटी ऑफ़ इंडिया ने घोषणा की है कि अब आगे तारीख में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।  यानि इच्छुक यात्रियों के लिए यह आखिरी मौका है। 

हज के लिए पहली किश्त राशि जमा करने के बाद अंतिम रूप से चयनित हज यात्रियों को निम्नलिखित दस्तावेज अपने संबंधित राज्य हज समिति कार्यालयों में जमा करने होंगे जो इस प्रकार है 

Haj Application Form (HAF)
Solemn Declaration and Undertaking
A copy of the Pay-In Slip or Online Payment Receipt
Medical Screening and Fitness Certificate
Self Attested Copy of International Machine-readable Passport
Two Photographs
Cancelled Cheque

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal