उदयपुर 30 जनवरी 2024 । हजयात्रा 2024 के लिए राजस्थान के सभी आवेदकों का चयन हो गया। आवंटित कोटे के मुकाबले आवेदन कम आने से 828 सीटें खाली रह गई।
राजस्थान स्टेट हज कमेटी पूर्व जिला संयोजक एवं हज ट्रेनर ने बताया कि जनगणना 2011 के अनुसार राजस्थान को हज 2024 के लिए 5036 सीट का कोटा आवंटित हुआ। कुल 4208 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें 70 वर्ष से अधिक उम्र वालों के 190 आवेदन एवं बिना मेहराम के 33 वं आवेदन प्राप्त हुए हैं। सामान्य वर्ग के 3985 आवेदन है। इस तरह हज 2024 के कोटे में 828 सीट खाली रह गई।
जहीर सक्का ने बताया कि आवेदन कम प्राप्त होने से सीट लेप्स हो जाएगी। इस साल हज पर जितने भी आवेदन प्राप्त हुए हैं, सबका चयन हो गया।
उन्होंने चयनित आवेदकों के हज समिति ऑफ इंडिया ने रेफरेंस नंबर जारी कर दिए हैं उसी से 81500 रुपए बैंक में जमा करा कर स्लिप और अपना हज एप्लीकेशन फार्म करबला जयपुर में जमा करनी होगी।
सक्का ने बताया कि जल्द ही हज कमेटी द्वारा हाजियों को सूचना एसएमएस के माध्यम से प्राप्त होगी इधर उदयपुर जिले से 100 हज यात्री चयनित हुए हैं उदयपुर संभाग से ढाई सौ के करीब हज यात्रा जाएंगे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal