हज यात्रा 2026: ऑनलाइन आवेदन जुलाई के मध्य तक संभव


हज यात्रा 2026: ऑनलाइन आवेदन जुलाई के मध्य तक संभव

पासपोर्ट कम से कम 31 दिसंबर 2026 तक वैध होना चाहिए, पहली किस्त 1.5 लाख रुपये

 
Hajj 2026

4 जुलाई, 2025 ।  हज कमेटी ऑफ़ इंडिया ने सऊदी अरब के हज और उमराह मंत्रालय द्वारा जारी प्रारंभिक व्यवस्था दस्तावेज़ के अनुसार हज 2026 (1447 एच) की तैयारी शुरू कर दी है।

हज कमेटी ऑफ़ इंडिया द्वारा 26 जून, 2025 को जारी परिपत्र के अनुसार, हज 2026 के लिए आवेदन पत्र संभवतः जुलाई 2025 के दूसरे सप्ताह तक उपलब्ध करा दिए जाएंगे। यह भारतीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय द्वारा हज नीति 2026 की घोषणा के बाद होगा।

इच्छुक तीर्थयात्री फॉर्म के लिए समिति की आधिकारिक वेबसाइट https://www.hajcommittee.gov.in और हज सुविधा ऐप देख सकते हैं। हज कोटा अलग से अधिसूचित किया जाएगा।

समिति ने हज 2026 पर जाने के इच्छुक सभी तीर्थयात्रियों को सलाह दी है कि वे 1.5 लाख रुपये की पहली किस्त के लिए धनराशि तैयार रखें और वैध पासपोर्ट की उपलब्धता सुनिश्चित करें।

हज 2026 आवेदन के लिए पासपोर्ट दिशा निर्देश

  • पासपोर्ट मशीन द्वारा पठनीय होना चाहिए। 
  • पासपोर्ट कम से कम 31 दिसंबर 2026 तक वैध होना चाहिए
  • नए पासपोर्ट के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों को सलाह दी जाती है कि उपनाम/अंतिम नाम वाली फ़ील्ड को खाली न छोड़ा जाए

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal