हेरिटेज ट्रेन Valley Queen की परिवर्तित संचालन दिवस व किराया सूची जारी


हेरिटेज ट्रेन Valley Queen की परिवर्तित संचालन दिवस व किराया सूची जारी

मारवाड़- खामलीघाट- मारवाड़ के बीच संचालित Valley Queen

 
Heritage train Valley Queen

उदयपुर 1 नवंबर 2023 मारवाड़- खामलीघाट- मारवाड़ के बीच संचालित की जा रही वैली क्वीन हेरिटेज ट्रेन के किराए को युक्ति संगत बनाते हुए परिवर्तित किराया सूची जारी की है। 

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुनील कुमार महला के अनुसार आमजन एवं पर्यटकों के सुझावों के मद्देनजर 7 नवंबर 2023 से इस ट्रेन की किराया सूची तथा इसके संचालन दिवस में बदलाव किया जा रहा है। 

अब मारवाड़ के अलावा अन्य स्टेशनों (खामलीघाट व फुलाद) से बैठने अथवा उतरने पर किराए में कमी की गई है। ट्रेन के कोच में एनाउंसमेंट के साथ टीवी स्क्रीन लगाए जाने का भी प्रस्ताव है, जिसमें पूरे मार्ग एवं गोरमघाट की वादियों के बारे में पर्यटकों को जानकारी दी जाएगी। 

ट्रेन की परिवर्तित किराया सूची इस प्रकार है-

heritage train vally queen fair charges

मारवाड़ जं –खामलीघाट 1000/- 
खामलीघाट- मारवाड़ जं 1000/-
मारवाड़ जं –फुलाद 500/- 
फुलाद- मारवाड़ जं 500/-
फुलाद –खामलीघाट 600/- 
खामलीघाट –फुलाद 600/-
मारवाड़ जं –खामलीघाट -मारवाड़ जं (राउन्ड ट्रिप) यथावत पूर्व की भांति 1900/-
नोट – सभी किराये मे मूल किराया, आरक्षण चार्ज व जी एस टी शामिल है |

मारवाड़ जं.-खामली घाट- मारवाड़ जं. वैली क्वीन हैरिटेज रेलसेवा के संचालन अवधि में विस्तार एवं संचालन दिवसों में भी परिवर्तन किया गया है। यह रेलसेवा दिनांक 7 नवंबर 2023 से प्रत्येक मंगलवार, बुधवार एवं शुक्रवार को संचालित होगी। गाडी संख्या 00961, मारवाड़ जं.-खामलीघाट- मारवाड़ जं. वैली क्वी हैरिटेज रेलसेवा का संचालन अवधि में दिनांक 5 जनवरी 2024 तक विस्तार किया जा रहा है 

साथ ही यह रेलसेवा मारवाड़ से दिनांक 07 नवंबर 2023 से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरूवार व शुक्रवार के स्थान पर प्रत्येक मंगलवार, बुधवार व शुक्रवार को मारवाड जं. से 8:30 बजे रवाना होकर वापस 17.20 बजे मारवाड़ पहुचेगी। शनिवार व रविवार को ग्रुप बुकिंग का प्रावधान यथावत रखा गया है |

मारवाड़ जं.-खामलीघाट- मारवाड़ जं. वैली क्वीन हैरिटेज रेलसेवा की समय सारणी –

heritage train valley queen  timing

स्टेशन गाड़ी सं. 00961 मारवाड़ जं.-खामलीघाट- मारवाड़ जं. वैली क्वीन हैरिटेज स्पेशल मंगल, बुध, शुक्र मंगल, बुध, शुक्र को मारवाड़ जंक्शन से सुबह 8:30 बजे रवाना होगी। जो की फुलाद पर 9:20 बजे, खामलीघाट पर 11: बजे पहुंचेगी। वहीँ खामलीघाट से 14:40 बजे रवाना होकर फुलाद 16:15 पहुंचेगई एवं मारवाड़ जंक्शन 17:20 बजे पहुंचेगी। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal