उदयपुर-जयपुर- उदयपुर स्पेशल ट्रेन में कोई भी आरक्षित टिकट लेकर यात्रा कर सकता है

उदयपुर-जयपुर- उदयपुर स्पेशल ट्रेन में कोई भी आरक्षित टिकट लेकर यात्रा कर सकता है

वाया अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ संचालन
 
उदयपुर-जयपुर- उदयपुर स्पेशल ट्रेन में कोई भी आरक्षित टिकट लेकर यात्रा कर सकता है
कोरोना से बचाव के सभी एहतियाती उपाय रेल प्रशासन द्वारा किए जा रहे हैं।
 

उदयपुर।  रेल प्रशासन द्वारा आमजन की सुविधा के मद्देनजर उदयपुर-जयपुर-उदयपुर के मध्य 100 %पंचूअलिटी से अर्थात पूर्णतया समयबद्ध स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है । कोरोना से बचाव के सभी एहतियाती उपाय रेल प्रशासन द्वारा किए जा रहे हैं।

गाड़ी संख्या 02991 उदयपुर- जयपुर स्पेशल  दिनांक 15.09.2020 तक उदयपुर से प्रातः 6:00 बजे रवाना होकर  13:35 बजे जयपुर पहुंचेगी। अजमेर में इस गाड़ी का समय 11.22 बजे आगमन और 11.27 बजे प्रस्थान है।

 इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02992 जयपुर- उदयपुर स्पेशल दिनांक15.09.2020 तक  जयपुर से 14:00 बजे प्रस्थान कर होते हुए 21:35 बजे उदयपुर पहुंचेगी। अजमेर में इस गाड़ी का समय 16.05 आगमन और 16.10 प्रस्थान है।

इस गाड़ी का ठहराव फुलेरा, किशनगढ़, अजमेर, नसीराबाद, विजयनगर, गुलाबपुरा, मांडल, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, कपासन, फतेहनगर,मावली जंक्शन तथा राणा प्रताप नगर स्टेशनों पर किया जा रहा है 

 इस गाड़ी में 01 थर्ड एसी, 01एसी चेयर कार 02 स्लीपर, 02 चेयर कार तथा 05 सेकंड सिटींग श्रेणी के आरक्षित टिकट उपलब्ध है, कोरोना संक्रमण के मद्देनजर अनारक्षित टिकट नही दिए जा रहे है।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal