घर बैठे बदल सकते है कंफर्म टिकट की तारीख
साल 2026 से यह सुविधा लागू कर सकती है रेलवे
अगर आप भारतीय रेलवे से सफर करते हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। साल 2026 से आप अपनी कंफर्म टिकट की तारीख घर से ही ऑनलाइन बदल सकते हैं। यानी कि यदि किसी यात्री ने 15 नवंबर का टिकट बुक किया है, लेकिन अगर वह 22 नवंबर को अपनी यात्रा करना चाहते हैं, तो वह अपने टिकट की तारीख बदल पाएंगे। बता दें कि भारतीय रेलवे ये सुविधा अगले साल से दे सकता है।
क्या है ये नया नियम?
अभी के नियमों के अनुसार अगर यात्रियों को अपने यात्रा की तारीख बदलनी है, तो उसे अपना टिकट रद्द करना पड़ता है। टिकट रद्द होने पर उसका चार्ज भी लगता है। इससे यात्रियों को काफी नुकसान होता है।
भारतीय रेलवे ने यात्रियों की इस परेशानी को कम करने के लिए इस नए नियम पर विचार कर रहा है। नए सिस्टम में यात्रियों को अब अपनी यात्रा तिथि बदलने के लिए न तो टिकट कैंसिल करना पड़ेगा और न ही कोई शुल्क देना होगा। आप घर बैठे ही IRCTC वेबसाइट या मोबाइल ऐप के जरिए यात्रा की डेट बदल पाएंगे।
सीट मिलना कन्फर्म नहीं
नए नियम में ये साफ रहेगा कि अगर आप अपनी यात्रा की तारीख बदलते हैं, तो आपको अगली तारीख पर कंफर्म सीट मिलेगी ये ट्रेन की सीटों पर निर्भर करेगा। इसके साथ ही किराया भी ज्यादा हो सकता है। हालांकि बस आपको ज्यादा वाला किराया देना होगा।
इस सुविधा के शुरू होने से यात्रियों को टिकट कैंसिल करने या दोबारा बुक करने की झंझट से राहत मिलेगी।
Source: Media Reports
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
