इंडिगो फ्लाइट रद्द होने से यात्री फंसे, उदयपुर एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी
उदयपुर 4 दिसंबर 2025। देश के सभी बड़े शहरों दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, जयपुर, अहमदाबाद, बेंगलुरु से लेकर उदयपुर तक हवाई अड्डों पर हाहाकार मचा हुआ है। तीन दिनों में इंडिगो (Indigo) की करीब 400 फ्लाइट कैंसल हो गई हैं। हवाई अड्डों पर हजारों यात्री 12 घंटों से इंतजार के साथ गुहार लगा रहे हैं, लेकिन उन्हें मंजिल तक जाने के लिए फ्लाइट नहीं मिल रही।
ऐसा ही मामला उदयपुर एयरपोर्ट पर भी सामने आया जहाँ फ्लाइट्स रद्द होने से यात्रियों ने एयरपोर्ट पर हंगामा किया। बेहाल परेशान यात्रियों ने एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस के खिलाफ नारे लगाए। यात्री फ्लाइट रिशेड्यूल करने, रिफंड देने और आवास मुहैया करने की डिमांड के नारे लगा रहे है।
उदयपुर से बेंगलुरु जाने वाले एक यात्री ने बताया की वह 6 बजे एयरपोर्ट पर पहुंचे तो उन्हें बताया कि फ्लाइट कैंसिल हो गई है। और अगले 5 दिनों के लिए कोई फ्लाइट्स उपलब्ध नहीं है, उन्हें एयरलाइन्स से जवाब मिला की वह कुछ नहीं कर सकते है। यात्री का कहन है की उनके साथ उनकी बुज़ुर्ग माताजी भी है ऐसे में वह कहाँ जाये ?
एक डॉक्टर यात्री ने बताया कि उन्हें एयरपोर्ट आने पर पता चला की उनकी फ्लाइट कैंसिल हो गई है। उड़ान रद्द होने की पहले से न तो सूचना दी गई है और न ही उन्हें कोई उन्हें कोई रहने की सुविधा दी जा रही है। यहाँ तक कि रिफंड भी मामूली रकम दी जा रही है। उनको गंतव्य तक पहुंचन बेहद ज़रूरी है क्यूंकि कल उन्हें ज़रूरी सर्जरी करनी है। वहीँ एक छात्रा ने अपनी व्यथा बताई की कल उनका कैंपस प्लेसमेंट फ्लाइट रद्द होने की वजह से रुक जाएगा।
वहीँ एक यात्री ने बताया एयरलाइन्स उन्हें टिकट कैंसिल करने को कह रही है जबकि पहले ही वह एक टिकट कैंसिल करवा कर करीब 10 हज़ार का नुक्सान उठा चुके है। एयरलाइन उन्हें यह आश्वस्त नहीं कर रही है की अगली टिकट उन्हें समान किराये पर देगी और न ही अगली फ्लाइट की कोई सूचना है।
इसी प्रकार एक महिला यात्री ने बताया की फ्लाइट रद्द होने से वह यहाँ फंसी हुई है और बेंगलुरु में उनके बच्चे उनका इंतज़ार कर रहे है। वहीँ एक अन्य महिला यात्री ने बताया कि वह चार बजे यहाँ आई थी। पहले तो कहा गया फ्लाइट देरी से प्रस्थान करेगी बाद में बताया गया की फ्लाइट रद्द हो गई। जब पता था फ्लाइट रद्द होने वाली है तो फेल ही बता देते एयरपोर्ट पर इतना समय परेशान क्यों किया गया ? अब वह जाए तो कहाँ जाए?
एयरपोर्ट पर कई यात्री हाथ जोड़कर विनती करते नज़र आये लेकिन इंडिगो का ग्राउंड स्टाफ कुछ भी जवाब देते नज़र नहीं आ रहे। बहरहाल यात्री परेशान है और इंडिगो एयरलाइन्स के पास कोई जवाब नहीं है।
आपको बता दे कि गुरुवार को भी इंडिगो की दिल्ली से जाने वाली 30 फ्लाइटें रद्द कर दी गईं। हैदराबाद में भी 33 उड़ानें कैंसल हुईं तो बेंगलुरु में ये आंकड़ा 73 तक पहुंच गया। देश की सबसे बड़ी एयरलाइंस इंडिगो ने स्टॉफ की कमी को इस पूरी आफत की मुख्य वजह बताया है। लेकिन लगातार तीसरे दिन ऐसे संकट से हवाई अड्डों में हाहाकार की स्थिति है।
#IndiGo #FlightCancelled #UdaipurAirport #UdaipurNews #RajasthanNews #AirportChaos #TravelUpdate #IndiaAviation #IndiGoCrisis #BreakingNews #BengaluruFlights #DelhiAirport #HyderabadAirport #JaipurAirport
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
