इंदौर उदयपुर के बीच अगले सप्ताह से शुरू होगी फ्लाइट्स


इंदौर उदयपुर के बीच अगले सप्ताह से शुरू होगी फ्लाइट्स

इंडिगो एयरलाइन्स शुरू करेगी फ्लाइट्स

 
Udaipur Kolkata First Direct Flight Begins 6 November Udaipur Mahrana Pratap Airport Dabok Udaipur Nandita Bhatt

उदयपुर 1 मार्च 2023। पर्यटन नगरी उदयपुर से जहाँ एक तरफ रेलमार्ग के ज़रिये सफर आसान हो रहा है।  वहीँ अब उदयपुर से इंदौर के बीच हवाई संपर्क भी इंदौर के होलकर एयरपोर्ट से अगले सप्ताह से शुरू हो जाएगा।

उल्लेखनीय है की रेलवे द्वारा इंदौर उदयपुर एक्सप्रेस को एक्सटेंशन देकर असारवा (अहमदबाद) तक किया गया है वहीँ अब इंदौर के लिए लेकसिटी से हवाई सफर भी शुरू हो जाएगा ,सूत्रों के अनुसार इंडिगो एयरलाइंस द्वारा अगले सप्ताह से इंदौर से उदयपुर के अलावा शिरडी के लिए भी फ्लाइट्स संचालित होगी। 

“एयरलाइन दोनों मार्गों पर एटीआर विमान तैनात कर रही है। दोनों उड़ानें सप्ताह के सभी सातों दिन उपलब्ध रहेंगी।” - टीके जोस, एमपी के चेयरमैन

फ्लाइट्स शिड्यूल इस प्रकार रहेगा 

फ्लाइट (6E 7424) इंदौर से उदयपुर के लिए शाम 5:20 (17:20) बजे उड़ान भरेगी और शाम 6:20 (18:20) बजे लैंड करेगी। शाम करीब 6:40 (18:40) बजे फ्लाइट (6E 7438) उदयपुर से रवाना होगी और शाम 7:50 (19:50) बजे इंदौर पहुंचेगी।

इंदौर से शिरडी जाने वाली फ्लाइट (6E 7439) दोपहर 12:25 बजे शहर से रवाना होगी और दोपहर करीब 2 (14) बजे शिरडी एयरपोर्ट पर उतरेगी। शिरडी से दोपहर 3:25 (15:25) बजे वापसी की फ्लाइट 6E 7422 शाम 5 (17) बजे इंदौर पहुंचेगी।

इन उड़ानों से यात्रियों, व्यापारियों और पर्यटकों दोनों को लाभ होगा। वहीँ इन उड़ानों से एयरलाइन कंपनियों को भी फायदा होगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

News Hub