उदयपुर 17 अप्रैल 2023 । उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 12981 जयपुर-असारवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस दिनांक 24 अप्रैल 2023 से अपने निर्धारित समय 19:35 बजे के स्थान पर 01 घंटे 10 मिनट लेट 20:45 बजे रवाना होकर अगले दिन 08:50 बजे के स्थान पर 30 मिनट पूर्व 08:20 बजे असारवा पहुंचेगी। इस रेलसेवा के कुल संचालन समय में 100 मिनट की बचत होगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12982 असारवा-जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस दिनांक 24 अप्रैल 2023 से असारवा से अपने निर्धारित समय 18.45 बजे के स्थान पर 19.50 बजे प्रस्थान कर पूर्व निर्धारित समय 07:35 बजे जयपुर पहुंचेगी। इस रेलसेवा के कुल संचालन समय में 55 मिनट की बचत होगी।
रेलवे द्वारा उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रोहिल्ला-उदयपुर सिटी हमसफर एक्सप्रेस का मार्ग में दिनांक 30 अप्रैल 2023 से परिवर्तन किया जा रहा है। साथ ही न्यूजलपाईगुडी-उदयपुर सिटी रेलसेवा के चंदेरिया-उदयपुर सिटी के मध्य संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।
गाड़ी संख्या 22985 उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रोहिल्ला हमसफर एक्सप्रेस दिनांक 30 अप्रैल 2023 से उदयपुर सिटी से प्रत्येक रविवार को 00:45 बजे रवाना होकर वाया अजमेर, फुलेरा, रींगस एवं रेवाड़ी होते हुए 11.25 बजे दिल्ली सराय पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 22986 दिल्ली सराय रोहिल्ला -उदयपुर सिटी हमसफर एक्सप्रेस दिनांक 30 अप्रैल 2023 से प्रत्येक रविवार दिल्ली सराय रोहिल्ला से 16.15 बजे रवाना होकर वाया रेवाड़ी, रींगस, फुलेरा एवं अजमेर होते हुए अगले दिन 04:00 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी।
गाडी संख्या 19602 न्यूजलपाईगुडी-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस जो दिनांक 24 अप्रैल 2023 से न्यूजलपाईगुडी से रवाना होगी, उसका चंदेरिया से उदयपुर सिटी के मध्य संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal