जयपुर-उदयपुर सिटी सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा के समय में आंशिक परिवर्तन


जयपुर-उदयपुर सिटी सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा के समय में आंशिक परिवर्तन

अजमेर हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद द्वि-साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में विस्तार

 
जयपुर-उदयपुर सिटी सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा के समय में आंशिक परिवर्तन
अब यह रेलसेवा उदयपुर सिटी स्टेशन पर 21.35 बजे के स्थान पर 21.40 बजे आगमन करेगी।

रेलवे द्वारा जयपुर-उदयपुर सिटी सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा के समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है। गाडी संख्या 02992, जयपुर-उदयपुर सिटी सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा में दिनांक 18.12.20 से उदयपुर सिटी स्टेशन पर आगमन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है। अब यह रेलसेवा उदयपुर सिटी स्टेशन पर 21.35 बजे के स्थान पर 21.40 बजे आगमन करेगी।

अजमेर हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद द्वि-साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में विस्तार

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी अशोक चौहान ने बतायारेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद द्वि-साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है। 
 

गाडी संख्या 02720, हैदराबाद-जयपुर द्वि-साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल रेल सेवा दिनांक 30.12.2020 से 18.01.2021 तक (06 ट्रिप) प्रत्येक सोमवार व बुधवार हैदराबाद से 20.25 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 05.25 बजे जयपुर पहुचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 02719, जयपुर-हैदराबाद द्वि-साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल रेल सेवा दिनांक 01.01.2021 से 20.01.2021 तक (06 ट्रिप) प्रत्येक बुधवार व शुक्रवार को जयपुर से 15.20 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 00.45 बजे हैदराबाद पहुचेगी। 

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी अशोक चौहान ने बताया इस स्पेशल रेल सेवा का ठहराव मार्ग के सिकन्दराबाद, कामारेड्डी, निजामाबाद, मुदखेड, नान्देड, पूर्ना, बसमत, हिंगोली, वाशिम, अकोला, मलकापुर, खंडवा, ईटारसी, भोपाल, उज्जैन, रतलाम, मन्दसौर, नीमच, चित्तोडगढ, भीलवाडा, अजमेर, फुलेरा, स्टेशनों पर होगा | इस रेलसेवा में सैकण्ड एसी, थर्ड एसी, द्वितीय शयनयान, द्वितीय कुर्सीयान एवं पार्सलयान डिब्बें होगें। 

ठहराव 

रेलवे द्वारा पोरबंदर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-पोरबंदर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का वांकानेर स्टेशन पर 02 मिनट का ठहराव दिया जा रहा है। गाडी संख्या 09263, पोरबंदर-दिल्ली सराय रोहिल्ला द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 19.12.20 से वांकानेर स्टेशन पर 00.26 बजे आगमन एवं 00.28 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09264, दिल्ली सराय रोहिल्ला-पोरबंदर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 21.12.20 से वांकानेर स्टेशन पर 03.26 बजे आगमन एवं 03.28 बजे प्रस्थान करेगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal