geetanjali-udaipurtimes

जयपुर उदयपुर इंटरसिटी 8 मई को जयपुर से ढाई घंटे देरी से चलेगी

सुगम रेल संचालन हेतु भूपाल सागर स्टेशन पर अतिरिक्त लूप लाइन डालने का कार्य 

 | 

उदयपुर 6 मई 2025। रेलवे द्वारा चितौडगढ-उदयपुर सिटी रेलखंड के भूपाल सागर स्टेशन पर अतिरिक्त लूप लाइन डालने हेतु दिनांक 8 मई 2025 को नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जायेगा। इस कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी:- 

रीशड्यूल रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

  1. गाडी संख्या 09721, जयपुर-उदयपुर सिटी रेलसेवा दिनांक 8 मई 2025 को जयपुर से अपने निर्धारित समय से 02 घंटे 30 मिनट की देरी से प्रस्थान करेगी। 
  2. गाडी संख्या 19606, उदयपुर सिटी-मदार जंक्शन (अजमेर) रेलसेवा दिनांक 8 मई 2025 को उदयपुर सिटी से अपने निर्धारित समय से 01 घंटे 30 मिनट की देरी से प्रस्थान करेगी। 

रेगूलेट रेलसेवाए (प्रारम्भिक स्टेशन से)

  1. गाडी संख्या 19605, मदार जंक्शन (अजमेर)-उदयपुर सिटी रेलसेवा जो दिनांक 8 मई 2025 को मदार जंक्शन (अजमेर) से प्रस्थान करेगी वह कपासन स्टेशन पर 31 मिनट रेगूलेट रहेगी।