जयपुर-उदयपुर-जयपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रैन 4 अक्टूबर से

जयपुर-उदयपुर-जयपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रैन 4 अक्टूबर से 

आगामी संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षाओ के मद्देनज़र स्पेशल ट्रेनों का संचालन 

 
जयपुर-उदयपुर-जयपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रैन 4 अक्टूबर से

1.  गाड़ी संख्या 09725/09726 जयपुर –उदयपुर –जयपुर एक्सप्रेस स्पेशल 

2.  गाड़ी संख्या 09623/09624 जयपुर –उदयपुर –जयपुर एक्सप्रेस स्पेशल

उदयपुर 1 अक्टूबर 2020। आगामी संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं के मद्देनजर यात्रिओं की सुविधा हेतु स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इन गाड़ियों की 1 ट्रिप का संचालन किया जायेगा। 

मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर अशोक चौहान ने बताया की अजमेर मंडल से संबंधित 2 जोड़ी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 09725/09726 जयपुर – उदयपुर –जयपुर एक्सप्रेस स्पेशल तथा गाड़ी संख्या 09623/09624 उदयपुर – जयपुर –उदयपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रैन का संचालन संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षाओ के मद्देनज़र किया जा रहा है।  

1.     गाड़ी संख्या 09725/09726 जयपुर –उदयपुर –जयपुर एक्सप्रेस स्पेशल –

गाड़ी संख्या 09725 जयपुर –उदयपुर एक्सप्रेस दिनांक 3.10.2020 को जयपुर से 23:00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दिनांक 4.10.2020 को 6:40 बजे उदयपुर पहुंचेगी| अजेमर में इस गाड़ी का आगमन/प्रस्थान समय 01:15/01:25 बजे होगा। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09726 उदयपुर -जयपुर एक्सप्रेस स्पेशल उदयपुर से दिनांक 4.10.2020 को 23:00 बजे रवाना होकर अगले दिन दिनांक 5.10.2020 को 6:30 बजे जयपुर पहुंचेगी। अजेमर में इस गाड़ी का आगमन/प्रस्थान समय 04:10/04:20 बजे होगा। 

2.    गाड़ी संख्या 09623/09624 जयपुर –उदयपुर –जयपुर एक्सप्रेस स्पेशल –

गाड़ी संख्या 09623 उदयपुर –जयपुर एक्सप्रेस स्पेशल, उदयपुर से 03.10.2020 को 23:00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 4.10.2020 को 6:30 बजे जयपुर पहुंचेगी। अजेमर में इस गाड़ी का आगमन/प्रस्थान समय 04:10/04:20 बजे होगा। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09624 जयपुर उदयपुर एक्सप्रेस स्पेशल,  दिनांक 04.10.2020 जयपुर से 21:00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दिनांक 5.10.2020 को 4:35 बजे उदयपुर पहुंचेगी| अजेमर में इस गाड़ी का आगमन/प्रस्थान समय 23:10/23:20 बजे होगा। 

उपरोक्त गाड़ियों का मार्ग के फुलेरा, किशनगढ़, अजमेर, नसीराबाद, विजयनगर, भीलवाड़ा, चंदेरिया, कपासन, मावली जंक्शन तथा राणाप्रताप नगर स्टेशन पर ठहराव होगा। इन ट्रेनों में 05 स्लीपर तथा 05 सामान्य श्रेणी व 2 एस एल आर सहित कुल 12 कोच होंगे।                                                                    

   
आगरा कैंट- अहमदाबाद- आगरा कैंट स्पेशल सुपरफास्ट एक्सप्रेस का संचालन 

रेल प्रशासन द्वारा सप्ताह में 4 दिन चलने वाली आगरा कैंट- अहमदाबाद -आगरा कैंट स्पेशल सुपरफास्ट एक्सप्रेस के संचालन का निर्णय लिया गया है। गाड़ी संख्या 02547 आगरा कैंट- अहमदाबाद दिनांक 02.10.2020 से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को आगरा कैंट से 22:10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 13:40 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। अजमेर में इस गाड़ी का आगमन/प्रस्थान समय 04.40/04.50 बजे रहेगा। 

इसी प्रकार  गाड़ी संख्या 02548 अहमदाबाद- आगरा कैंट, दिनांक 4.10.2020 से प्रत्येक सोमवार, बुधवार, गुरुवार और रविवार को अहमदाबाद से 16:55 बजे प्रस्थान कर  अगले दिन 8:20 बजे आगरा कैंट पहुंचेगी। अजमेर में इस गाड़ी का आगमन/प्रस्थान समय 02.00/02.10 बजे रहेगा।  

यह गाड़ी मार्ग के अचनेरा, भरतपुर, जयपुर, अजमेर, ब्यावर, मारवाड़ जंक्शन, फालना, पिंडवाड़ा, आबू रोड, पालनपुर तथा मेहसाणा स्टेशन पर ठहराव करेगी। इस गाड़ी में 01 सेकंड एसी, 03 थर्ड एसी, 09 स्लीप, 6 सामान्य श्रेणी और 2 पावर कार सहित कुल 21 कोच होंगे। 

ग्वालियर-अहमदाबाद-ग्वालियर स्पेशल सुपरफास्ट एक्सप्रेस का संचालन 

रेल प्रशासन द्वारा सप्ताह में 3 दिन चलने वाली ग्वालियर-अहमदाबाद-ग्वालियर स्पेशल सुपरफास्ट एक्सप्रेस के संचालन का निर्णय लिया गया है। गाडी संख्या 02247, ग्वालियर-अहमदाबाद स्पेशल सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलसेवा (सप्ताह में 03 दिन) दिनांक 03.10.20 से प्रत्येक बुधवार, शनिवार एवं रविवार को ग्वालियर से 20.05 बजे रवाना होकर अगले दिन 13.40 बजे अहमदाबाद पहुचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या  02248, अहमदाबाद-ग्वालियर स्पेशल सुपरफास्ट रेलसेवा (सप्ताह में 03 दिन) दिनांक 03.10.20 से प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार एवं शनिवार को अहमदाबाद से 16.55 बजे रवाना होकर अगले दिन 10.15 बजे ग्वालियर पहुचेगी।

इस गाड़ी का मार्ग के मुरेना, दौलतपुर, आगराकैंट, अछनेरा, भरतपुर, जयपुर, अजमेर, ब्यावर, मारवाड़, फालना, पिंडवाड़ा, आबूरोड, पालनपुर, मेहसाना स्टेशनों पर ठहराव होगा | इस रेलसेवा में 01 सैकण्ड एसी, 03थर्ड एसी, 09 द्वितीय शयनयान, 06 साधारण श्रेणी व 02 पावरकार डिब्बों सहित कुल 21 डिब्बे होंगे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal