उदयपुर से जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा जाने वाली बसों का विवरण

उदयपुर से जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा जाने वाली बसों का विवरण

चित्तौड़गढ़, राजसमंद, आमेट से होकर अजमेर, जयपुर, भीलवाड़ा, टोंक, अलवर, सवाई माधोपुर और हरिद्वार तक जाने वाली बसों का विवरण

 
RSRTC

उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश राज्यों से अभी परमिशन नहीं मिलने पर हरिद्वार, मथुरा जाने वाली बसों का संचालन प्रारम्भ नहीं हुआ है

उदयपुर 9 जुलाई 2021। वैश्विक महामारी कोरोना के कारण राज्य की लाइफलाइन राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा राज्य के एक शहर से दुसरे शहर में पहुँचाने वाली बसों की सेवाओं पर बुरी तरह असर पड़ा है।  लॉकडाउन के बाद कई बसों से आवागमन प्रभावित हुआ था। पहली लहर के बाद सफर करना थोड़ा आसान हुआ था। लेकिन दूसरी लहर के बाद फिर वही मुश्किलें सामने आई। लेकिन अब धीरे धीरे दूसरी लहर के उतार के बाद फिर राजस्थान राज्य पथ परिवहन की बसें एक बार फिर राज्य की सड़को पर दौड़नी शुरू हुई है। 

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के उदयपुर डिपो पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण उदयपुर केंद्रीय बस स्टैंड से वर्तमान में पुनः बसों की आवाजाही प्रारम्भ हुई है हालाँकि अभी भी कई बसें सड़को पर नहीं लौटी है। उम्मीद है जल्द ही बंद पड़ी बसें के पहिये भी सड़को पर दौड़ते नज़र आएंगे।

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के उदयपुर डिपो के निदेशक महेश उपाध्याय ने बताया की वर्तमान में राज्य के बाहर उत्तराखंड (हरिद्वार) और उत्तर प्रदेश से बसों का संचालन शुरू नहीं हो पाया है। दोनों राज्यों से अनुमति मिलते ही जल्द ही उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के लिए सेवा शुरू हो जाएगी। 

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के साधारण एक्सप्रेस बसों से जयपुर के लिए लगभग 930 रूपये (वॉल्वो), अजमेर के लिए लगभग 650 रूपये (वॉल्वो), भीलवाड़ा के लिए 365 रूपये (वॉल्वो), चित्तौड़गढ़ के लिए लगभग 250 रूपये (वॉल्वो) में सफर करने के लिए खर्च करने होंगे जबकि साधारण/एक्सप्रेस के लिए जयपुर के लिए लगभग 400 से 450 रूपये, अजमेर के लिए लगभग 285 से 300 रूपये, भीलवाड़ा के लिए लगभग 175 से 200  चित्तौड़गढ़ के लिए लगभग 100 से 130 रूपये, सवाई माधोपुर के लिए लगभग 370 से 400 रूपये, अलवर के लिए लगभग 500 से 550 रूपये, वृंदावन के लिए लगभग 411 रूपये देने होंगे।

नोट- एक्सप्रेस, स्टार, वोलवो और 2x2 श्रेणी, साधारण और अलग अलग अन्य प्रकार की बसों के लिए अलग अलग रेट्स होगी। सभी स्थानों के लिए किराये के लिए डिपो से सम्पर्क किया जा सकता है।  

क्र. स. कहाँ से  कहाँ तक समय वाया श्रेणी
1 बांसवाड़ा अजमेर 10:05   साधारण
2 बांसवाड़ा अजमेर 12:15 गंगापुर, भीलवाड़ा  
3 उदयपुर अजमेर 12:55 गोमती  
4 उदयपुर अजमेर 13:55 गोमती  
5 डूंगरपुर अजमेर 14:50 गोमती  
6 डूंगरपुर अलवर 7:00    
7 उदयपुर आमेट 15:00 केलवा  
8 उदयपुर केकड़ी 17:30 भीलवाड़ा  
9 उदयपुर जयपुर 6:00 आमेट  
10 उदयपुर जयपुर 6:00 टोंक  
11 उदयपुर जयपुर 6:30    
12 उदयपुर जयपुर 6:45   एक्सप्रेस
13 उदयपुर जयपुर 7:00 गोमती  
14 उदयपुर जयपुर 7:00 चित्तौड़गढ़ एक्सप्रेस
15 डूंगरपुर जयपुर 7:10 वैशालीनगर  
16 उदयपुर जयपुर 7:25 गोमती  
17 उदयपुर जयपुर 8:20 गोमती  
18 डूंगरपुर जयपुर 9:10 गोमती  
19 डूंगरपुर जयपुर 9:20 चित्तौड़गढ़ एक्सप्रेस
20 उदयपुर जयपुर 9:20 चित्तौड़गढ़ वोल्वो
21 उदयपुर जयपुर 9:50 गोमती  
22 उदयपुर जयपुर 10:15 गोमती  
23 अहमदाबाद जयपुर 10:45 आमेट  
24 डूंगरपुर जयपुर 11:45 गोमती  
25 उदयपुर जयपुर 12:15 गोमती  
26 उदयपुर जयपुर 12:30 चित्तौड़गढ़ साधारण
27 अहमदाबाद जयपुर 14:20 गोमती  
28 उदयपुर जयपुर 14:55 चित्तौड़गढ़ साधारण
29 उदयपुर जयपुर 16:00 गोमती  
30 उदयपुर जयपुर 18:15 गोमती  
31 उदयपुर जयपुर 18:15    
32 उदयपुर जयपुर 20:15   गाँधी रथ
33 डूंगरपुर जयपुर 21:00   साधारण
34 उदयपुर टोंक 19:30 भीलवाड़ा, देवली  
35 डूंगरपुर तिजारा 16:00    
36 उदयपुर भीलवाड़ा 9:00    
37 उदयपुर भीलवाड़ा 9:45 चित्तौड़गढ़ साधारण
38 उदयपुर भीलवाड़ा 10:00    
39 उदयपुर भीलवाड़ा 10:30    
40 उदयपुर भीलवाड़ा 11:20 चित्तौड़गढ़ साधारण
41 माउंट आबू भीलवाड़ा 11:30 गंगापुर  
42 उदयपुर भीलवाड़ा 12:00 गंगापुर  
43 उदयपुर भीलवाड़ा 12:45 गंगापुर  
44 उदयपुर भीलवाड़ा 13:05 चित्तौड़गढ़ साधारण
45 उदयपुर भीलवाड़ा 13:15 गंगापुर  
46 उदयपुर भीलवाड़ा 13:25 चित्तौड़गढ़ साधारण
47 अहमदाबाद भीलवाड़ा 13:40 गंगापुर  
48 उदयपुर भीलवाड़ा 13:45 चित्तौड़गढ़ साधारण
49 उदयपुर भीलवाड़ा 14:05 गंगापुर  
50 अहमदाबाद भीलवाड़ा 14:40 गंगापुर  
51 उदयपुर भीलवाड़ा 15:15 गंगापुर  
52 उदयपुर भीलवाड़ा 15:45 गंगापुर  
53 उदयपुर भीलवाड़ा 16:10 गंगापुर  
54 उदयपुर वृंदावन 5:15    
55 उदयपुर सवाई माधोपुर 5:00    
56 उदयपुर सवाई माधोपुर 8:30    

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal