जाने वर्तमान में उदयपुर से आने जाने वाली ट्रेन की समय सारिणी


जाने वर्तमान में उदयपुर से आने जाने वाली ट्रेन की समय सारिणी 

उदयपुर से मैसूर, पाटलिपुत्र और दिल्ली तक जाने वाली हमसफ़र एक्सप्रेस अभी शुरू नहीं 

 
udaipur city station

उदयपुर से आने/जाने वाली गाड़ियों में समय परिवर्तन भी हुआ है

उदयपुर 1 जुलाई 2021। वैश्विक महामारी कोरोना के कारण भारत की लाइफलाइन कही जाने वाली और देश के एक हिस्से को दूसरे हिस्सों से जोड़ने वाली भारतीय रेल की सेवाओं पर बुरी तरह असर पड़ा है।  लॉकडाउन के बाद कई ट्रेनों को बंद करना पड़ा था। पहली लहर के बाद सफर करना थोड़ा आसान हुआ था। लेकिन दूसरी लहर के बाद फिर वही मुश्किलें सामने आई। लेकिन अब धीरे धीरे दूसरी लहर के उतार के बाद फिर भारतीय रेल पटरी पर दौड़नी शुरू हुई है। 

उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर मंडल के अंतर्गत पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण उदयपुर सिटी स्टेशन से वर्तमान में पुनः ट्रेनों की आवाजाही प्रारम्भ हुई है हालाँकि अभी भी कई ट्रैन पटरी पर नहीं लौटी है। उम्मीद है जल्द ही बंद पड़ी ट्रैन भी पटरी पर लौट आएगी।  

आइये जानते है उदयपुर से प्रस्थान करने वाली ट्रेनों की समय सारिणी 

  • गाड़ी संख्या 02316 अनन्या सुपर फ़ास्ट- उदयपुर सिटी से कोलकाता वाया अजमेर, जयपुर, आगरा, कानपूर, इलाहाबाद, पटना, आसनसोल प्रत्येक सोमवार 00:45 बजे प्लेटफॉर्म न. 1 से प्रस्थान। 
  • गाड़ी संख्या 09601 न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस- उदयपुर सिटी से न्यू जलपाईगुड़ी वाया अजमेर, जयपुर, दिल्ली, लखनऊ, गोरखपुर, छपरा, किशनगंज प्रत्येक शनिवार 00:45 बजे प्लेटफॉर्म न. 1 से प्रस्थान। 
  • गाड़ी संख्या 09660 शालीमार एक्सप्रेस - उदयपुर से शालीमार (कोलकाता) वाया कोटा, कटनी, बिलासपुर, राउरकेला, टाटानगर प्रत्येक शनिवार 01:00 बजे प्लेटफॉर्म न. 3 से प्रस्थान। 
  • गाड़ी संख्या 02991 इंटरसिटी सुपरफास्ट - उदयपुर से जयपुर वाया चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार 06:00 बजे प्लेटफॉर्म न.1 से। 
  • गाड़ी संख्या 09618 उदयपुर मदार एक्सप्रेस - उदयपुर सिटी से मदार जंक्शन (अजमेर) चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर सप्ताह के प्रत्येक दिवस 09:45 बजे प्लेटफॉर्म न. 2 से प्रस्थान। 
  • गाड़ी संख्या 09609 हरिद्वार एक्सप्रेस - उदयपुर सिटी से हरिद्वार वाया चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, जयपुर, अलवर, दिल्ली, टापरी प्रत्येक सोमवार, गुरुवार, शनिवार 13:05 प्लेटफॉर्म न. 1 से प्रस्थान।  
  • गाड़ी संख्या 09709 कविगुरु एक्सप्रेस उदयपुर सिटी से कामाख्या जंक्शन वाया अजमेर, जयपुर, कानपूर, लखनऊ, गोरखपुर, कटिहार, किशनगंज, न्यू जलपाइगुड़ी, अलीपुरद्वार प्रत्येक सोमवार 16:09 बजे प्लेटफॉर्म न. 2 से प्रस्थान। 
  • गाड़ी संख्या 02964 मेवाड़ एक्सप्रेस - उदयपुर से हज़रत निजामुद्दीन (दिल्ली) वाया चित्तौड़गढ़, कोटा, भरतपुर, मथुरा प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार, रविवार 18:40 बजे प्लेटफॉर्म न. 1 से प्रस्थान।  
  • गाड़ी संख्या 09330 इंदौर एक्सप्रेस - उदयपुर से इंदौर वाया चित्तौड़गढ़, नीमच, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन प्रत्येक सोमवार, गुरुवार, शनिवार 20:35 बजे प्लेटफॉर्म न. 1 से प्रस्थान। 
  • गाड़ी संख्या 02902 बांद्रा सुपरफास्ट - उदयपुर से बांद्रा (मुंबई) वाया चित्तौड़गढ़, नीमच, मंदसौर, रतलाम, दाहोद, बड़ौदा, सूरत प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार, रविवार 21:15 बजे प्लेटफॉर्म न. 2 से प्रस्थान।  
  • गाड़ी संख्या 09666 इंटरसिटी - उदयपुर से आगरा वाया चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, जयपुर, भरतपुर सप्ताह के प्रतिदिन 22:10 बजे प्लेटफॉर्म न. से 2 प्रस्थान। आगामी 5 जुलाई 2021 से खजूराहो तक चलेगी।  

उदयपुर में आगमन करने वाली ट्रेनों की समय सारिणी

  • गाड़ी संख्या 02315 अनन्या सुपर फ़ास्ट- कोलकाता से उदयपुर सिटी वाया आसनसोल, पटना, इलाहाबाद,कानपूर, आगरा, जयपुर, अजमेर प्रत्येक शनिवार  00:25 बजे प्लेटफॉर्म न. 4 पर आगमन।  
  • गाड़ी संख्या 09602 न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस- न्यू जलपाईगुड़ी से उदयपुर सिटी वाया किशनगंज, छपरा, गोरखपुर, लखनऊ, दिल्ली, जयपुर, अजमेर प्रत्येक बुधवार 03:15 बजे प्लेटफॉर्म न. 4 पर आगमन।  
  • गाड़ी संख्या 09660 शालीमार एक्सप्रेस - शालीमार (कोलकाता) से उदयपुर वाया टाटानगर, राउरकेला, बिलासपुर, कटनी, कोटा प्रत्येक मंगलवार 05:40 बजे प्लेटफॉर्म न. 3 पर आगमन। 
  • गाड़ी संख्या 02992 इंटरसिटी सुपरफास्ट - जयपुर से उदयपुर वाया अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़ग़ढ़ मंगलवार , बुधवार, शुक्रवार 21:35 बजे प्लेटफॉर्म न. 2 पर आगमन। 
  • गाड़ी संख्या 09617 उदयपुर मदार एक्सप्रेस - मदार जंक्शन (अजमेर) से उदयपुर सिटी अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़ग़ढ़ सप्ताह के प्रत्येक दिवस 17:25 बजे प्लेटफॉर्म न. 3 पर आगमन। 
  • गाड़ी संख्या 09610 हरिद्वार एक्सप्रेस - हरिद्वार से उदयपुर सिटी वाया टापरी, दिल्ली, अलवर, जयपुर, अजमेर, चित्तौड़गढ़ टापरी प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शनिवार 15:55 बजे प्लेटफॉर्म न. 3 पर आगमन। 
  • गाड़ी संख्या 09710 कविगुरु एक्सप्रेस - कामाख्या जंक्शन से उदयपुर सिटी वाया अलीपुरद्वार, न्यू जलपाइगुड़ी, किशनगंज, कटिहार, गोरखपुर, लखनऊ, कानपूर, जयपुर, अजमेर प्रत्येक रविवार 00:30 बजे प्लेटफॉर्म न. 4 पर आगमन। 
  • गाड़ी संख्या 02963 मेवाड़ एक्सप्रेस - हज़रत निजामुद्दीन (दिल्ली) से उदयपुर वाया मथुरा, भरतपुर, कोटा, चित्तौड़गढ़ प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार, शनिवार  05:20 बजे प्लेटफॉर्म न. 2 पर आगमन। 
  • गाड़ी संख्या 09329 इंदौर एक्सप्रेस - इंदौर से उदयपुर वाया उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़ प्रत्येक सोमवार, गुरुवार, शनिवार 05:00 बजे प्लेटफॉर्म न. 3 पर आगमन। 
  • गाड़ी संख्या 02902 बांद्रा सुपरफास्ट - बांद्रा (मुंबई) से उदयपुर वाया सूरत, बड़ौदा, दाहोद, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़ प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार, रविवार 14:55 बजे प्लेटफॉर्म न. 2 पर आगमन। 
  • गाड़ी संख्या 09665 इंटरसिटी - आगरा (आगामी 7 जुलाई 2021 से खजूराहो से) से उदयपुर वाया भरतपुर, जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ सप्ताह के प्रतिदिन 06:35 बजे प्लेटफॉर्म न. 2 पर आगमन।  

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal