जाने- अजमेर मंडल की कौनसी ट्रैन का रहेगा मार्ग परिवर्तन और कौनसी ट्रैन रहेगी रद्द

जाने- अजमेर मंडल की कौनसी ट्रैन का रहेगा मार्ग परिवर्तन और कौनसी ट्रैन रहेगी रद्द 

मदार मारवाड़ जंक्शन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते रहेगा मार्ग प्रभावित

 
जाने- अजमेर मंडल की कौनसी ट्रैन का रहेगा मार्ग परिवर्तन और कौनसी ट्रैन रहेगी रद्द

उदयपुर से आने और जाने वाली गाड़ियां रहेगी प्रभावित 

उदयपुर 3 मार्च 2021। रेलवे प्रशासन की तरफ से अजमेर मंडल पर दोहरीकरण कार्य की प्रगति के चलते मदार मारवाड़ जंक्शन पर नॉन इंटर लॉकिंग कार्य के कारण ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित रहेगा। वहीँ किसान आंदोलन के चलते स्पेशल साप्ताहिक रेलसेवा को आंशिक रद्द किया जा रहा है। 

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी अशोक चौहान ने बताया अजमेर मंडल के मदार-मारवाड़ जंक्शन पर कार्य के चलते उदयपुर से आने और जाने वाली गाड़ियां प्रभावित रहेगी। जिसकी डिटेल इस प्रकार है। 

  1. गाड़ी संख्या 09610 योगनगरी ऋषिकेश उदयपुर सिटी ट्रैन 9 मार्च को चलेगी जो तय समय सीमा से 2 घंटे 38 मिंट का अतिरिक्त समय लेगी। 
  2. गाड़ी संख्या 09601 उदयपुर-न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल ट्रैन आदर्शनगर से मदार बाईपास के बीच 20 मार्च को 1 फेरा रद्द रहेगी । 
  3. गाडी संख्या 09602 न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर स्पेशल ट्रैन मदार बाईपास से आदर्शनगर के बीच 22 मार्च को 1 फेरा रद्द रहेगी। 
  4. गाड़ी संख्या 02991 उदयपुर-जयपुर स्पेशल ट्रैन आदर्शनगर से मदार बाईपास के बीच 19 मार्च को 1 फेरा रद्द रहेगी।   
  5. गाड़ी संख्या 02991 जयपुर-उदयपुर स्पेशल ट्रैन मदार बाईपास से आदर्श नगर के बीच 19 मार्च को 1 फेरा रद्द रहेगी। 
  6. गाड़ी संख्या 02993 दिल्ली सराय रोहिल्ला-उदयपुर स्पेशल ट्रैन मदार बाईपास से आदर्श नगर के बीच 18 व 19 मार्च तक 1 फेरा रद्द रहेगी। 
  7. गाड़ी संख्या 02994 उदयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल ट्रैन आदर्श नगर से मदार बाईपास के बीच 19 व 20 मार्च तक 1 फेरा रद्द रहेगी। 

  
यात्रियो की जानकारी के लिए उदयपुर के अतिरिक्त अन्य प्रभावित रेलसेवाओं की जानकारी इस प्रकार है। 

स्पेशल अनारक्षित रेलसेवा का संचालन-रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु स्पेशल अनारक्षित रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। गाडी संख्या 09615 अजमेर-मारवाड़ जंक्शन प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 5 मार्च 2021 से अग्रिम आदेशों तक अजमेर से 18:30 बजे रवाना होकर 21:55 बजे मारवाड जंक्शन स्टेशन पर पहुचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09616 मारवाड़ जंक्शन-अजमेर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 6 मार्च 2021 से अग्रिम आदेशों तक मारवाड जंक्शन से 5:15 बजे रवाना होकर 9:05 बजे अजमेर पहुचेगी। 

अजमेर .अमृतसर.अजमेर द्वि.साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का आंशिक रद्दकरण

रेलवे प्रशासन द्वारा किसान  आंदोलन के कारण अजमेर.अमृतसर.अजमेर द्वि.साप्ताहिक स्पेशल  रेलसेवा को आंशिक रद्द किया जा रहा है। जो इस प्रकार है 

  1. गाडी संख्या 09613 अजमेर-अमृतसर द्वि.साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 3 मार्च 2021 को जालंधर सिटी.अमृतसर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
  2. गाडी संख्या 09612 अमृतसर-अजमेर द्वि.साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 4 मार्च 2021 को अमृतसर-जालंधर सिटी स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

अजमेर मण्डल पर दोहरीकरण के कार्य में बदलाव होने के कारण गाडिया मार्ग परिवर्तित होगी रेलवे प्रशासन द्वारा अजमेर मण्डल पर दोहरीकरण कार्य प्रगति पर है इस हेतु मदार-मारवाड़ जंक्शन रेलखण्ड पर नान इण्टर लाकिंग कार्य के कारण गाड़िया परिवर्तित रहेगी।

मार्ग परिवर्तित रेलसेवायें इस प्रकार है 
 

  1. गाड़ी संख्या  05013 जैसलमेर-काठगोदाम परिवर्तित मार्ग जोधपुर-मेडता रोड-फुलेरा दिनांक 9 मार्च 2021 से 11 मार्च 2021 तक 3 फेरे।      
  2. गाड़ी संख्या  05014 काठगोदाम-जैसलमेर परिवर्तित मार्ग फुलेरा-मेडता रोड-जोधपुर दिनांक 8 मार्च 2021 से 10 मार्च 2021 तक 3 फेरे।     
  3. गाड़ी संख्या  09707 बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर परिवर्तित मार्ग मारवाड ज.-जोधपुर-मेडता रोड-फुलेरा दिनांक 8 मार्च 2021 व 10 मार्च 2021 तक 3 फेरे।     
  4. गाड़ी संख्या  09708 श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस परिवर्तित मार्ग फुलेरा-मेडता रोड-जोधपुर-मारवाड ज. दिनांक 8 मार्च 2021 व 10 मार्च 2021 तक 3 फेरे। 

रेलवे प्रशासन द्वारा अजमेर मण्डल पर दोहरीकरण कार्य प्रगति पर है इस हेतु मदार.मारवाड़ जं रेलखण्ड पर नान इण्टर लाकिंग कार्य हेतु ब्लाक लिया जा रहा है। ब्लॉक के कारण यातायात प्रभावित होगा। अजमेर मण्डल पर नॉन इंटरलाकिंग कार्य के कारण गाडिया रद्द / आंशिक रद्द/ मार्ग परिवर्तित/ रिशिड्यूल/ रेगुलेट होगी जो इस प्रकार है 

रद्द रेलसेवाऐं 

  1. गाडी संख्या 02065 अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला 119.03.21 व 20.03.21 तक 2 फेरे। 
  2. गाडी संख्या 02066 दिल्ली सराय रोहिल्ला-अजमेर 19.03.21 व 20.03.21 तक 2 फेरे। 
  3. गाडी संख्या 02923 अजमेर-आगराफोर्ट 15.03.21 से 20.03.21 तक 6 फेरे।
  4. गाडी संख्या 02924 आगराफोर्ट-अजमेर 15.03.21 से 20.03.21 तक 6 फेरे।
  5. गाडी संख्या 04801 जोधपुर-इंदौर 18.03.21 व 19.03.21 तक 2 फेरे। 
  6. गाडी संख्या 04802 इंदौर-जोधपुर 19.03.21 व 20.03.21 तक 2 फेरे।
  7. गाडी संख्या 09611 अजमेर-अमृतसर 18.03.21 को 1 फेरा। 
  8. गाडी संख्या 09614 अमृतसर-अजमेर 19.03.21 को 1 फेरा। 
  9. गाडी संख्या 09615 अजमेर-मारवाड़ जं. 06.03.21, 07.03.21, 18.03.21 व 19.03.21 को 4 फेरे।  
  10. गाडी संख्या 09616 मारवाड़ जं.-अजमेर 07.03.21, 08.03.21, 19.03.21 व 20.03.21 को 4 फेरे।  

मार्ग परिवर्तित रेलसेवाऐं

  1. गाडी संख्या 02248 अहमदाबाद-ग्वालियर ट्रैन मारवाड जं.-जोधपुर-मेडता रोड-फुलेरा से 19.03.21 तक 1 फेरा। 
  2. गाडी संख्या 04312 भुज-बरेली ट्रैन मारवाड जं.-जोधपुर-मेडता रोड-फुलेरा से 19.03.21 तक 1 फेरा।
  3. गाडी संख्या 04321 बरेली-भुज ट्रैन फुलेरा-मेडता रोड-जोधपुर-मारवाड़ जं. से 19.03.21 तक 1 फेरा।
  4. गाडी संख्या 05013 जैसलमेर-काठगोदाम ट्रैन जोधपुर-मेडता रोड-फुलेरा से 19.03.21 व 20.03.21 तक 2 फेरा।
  5. गाडी संख्या 05014 काठगोदाम-जैसलमेर ट्रैन फुलेरा-मेडता रोड-जोधपुर से 18.03.21 व 19.03.21 तक 2 फेरा।
  6. गाडी संख्या 09264 दिल्ली सराय रोहिल्ला-पोरबंदर ट्रैन फुलेरा-मेडता रोड-जोधपुर-मारवाड जं. से 18.03.21 तक 1 फेरा।
  7. गाडी संख्या 09269 पोरबंदर-मुज्जफरपुर ट्रैन मारवाड़ जं.-जोधपुर-मेडता रोड-फुलेरा से 18.03.21 व 19.03.21 को 2 फेरा। 
  8. गाडी संख्या 06521 यशवन्तपुर-जयपुर ट्रैन आदर्शनगर-मदार बाईपास तक 18.03.21 तक 1 फेरा।
  9. गाडी संख्या 06522 जयपुर-यशवन्तपुर ट्रैन मदार-आदर्शनगर बाईपास    20.03.21 तक 1 फेरा।
  10. गाडी संख्या 09565 ओखा-देहरादून ट्रैन मारवाड़ जं.-जोधपुर-मेडता रोड-फुलेरा तक 19.03.21 तक 1 फेरा।
  11. गाडी संख्या 09566 देहरादून-ओखा ट्रैन फुलेरा-मेडता रोड-जोधपुर-मारवाड जं. तक 21.03.21 तक 1 फेरा।
  12. गाडी संख्या 09707 बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर ट्रैन मारवाड जं.-जोधपुर-मेडता रोड-फुलेरा तक 18.03.21 व 19.03.21 तक 2 फेरे। 
  13. गाडी संख्या 09708 श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस ट्रैन फुलेरा-मेडता रोड-जोधपुर-मारवाड जं. तक 18.03.21 व 19.03.21 तक 2 फेरे। 
  14. गाडी संख्या 09711 जयपुर-भोपाल ट्रैन मदार-आदर्शनगर बाईपास तक 18.03.21 को 1 फेरा। 
  15. गाडी संख्या 09712 भोपाल-जयपुर ट्रैन आदर्शनगर-मदार बाईपास तक 19.03.21 को 1 फेरा। 

आंशिक रद्द रेलसेवाऐं

  1. गाडी संख्या 02421 अजमेर-जम्मूतवी ट्रैन अजमेर-जयपुर के बीच 15.03.21 से 20.03.21 तक 6 फेरे। 
  2. गाडी संख्या 02422 जम्मूतवी-अजमेर ट्रैन जयपुर-अजमेर के बीच 14.03.21 से 19.03.21 तक 6 फेरे। 
  3. गाडी संख्या 04195 आगराफोर्ट-अजमेर ट्रैन जयपुर-अजमेर के बीच 19.03.21 व 20.03.21 तक 2 फेरे। 
  4. गाडी संख्या 04196 अजमेर-आगराफोर्ट ट्रैन अजमेर-जयपुर के बीच 19.03.21 व 20.03.21 तक 2 फेरे। 
  5. गाडी संख्या 09605 अजमेर-जयपुर ट्रैन अजमेर-मदार के बीच 19.03.21 व 20.03.21 तक 2 फेरे। 
  6. गाडी संख्या 09606 जयपुर-अजमेर ट्रैन मदार-अजमेर के बीच 18.03.21 व 19.03.21 तक 2 फेरे। 

रीशडयूल रेलसेवायें 

  1. गाडी संख्या 02719, जयपुर-हैदराबाद स्पेशल रेलसेवा दिनांक 19.03.21 को जयपुर से 01 घंटे 30 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी। 

रेगुलेट रेलसेवाऐं

  1. गाडी संख्या 09612 अमृतसर-अजमेर ट्रैन 09.03.21 को निर्धारित समय से  02 घण्टे 13 मिनट ज़्यादा समय लेगी।  
  2. गाडी संख्या 09612 अमृतसर-अजमेर ट्रैन 11.03.21 को निर्धारित समय से 01 घण्टे 13 मिनट ज़्यादा समय लेगी। 
  3. गाडी संख्या 02315 अमृतसर-अजमेर ट्रैन 18.03.21 को निर्धारित समय से 40 मिनट ज़्यादा समय लेगी। 
  4. गाडी संख्या 02995 बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर ट्रैन 19.03.21 को निर्धारित समय से 50 मिनट ज़्यादा समय लेगी। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal