सज्जनगढ़ अभ्यारण्य में अक्टूबर से लॉयन सफारी की शुरूआत संभावित


सज्जनगढ़ अभ्यारण्य में अक्टूबर से लॉयन सफारी की शुरूआत संभावित

वन्यजीव अभ्यारण्य के लिए विशेषज्ञों की राय से तैयार होगा 15 साल का विकास प्लान

 
sajjanarh lion safari

उदयपुर 29 अगस्त 2024 । उदयपुर जन्तुआलय विकास ट्रस्ट की त्रैमासिक बैठक गुरूवार को ट्रस्ट अध्यक्ष संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय स्थित सभागार में हुई। इसमें ट्रस्ट अंतर्गत संचालित अभ्यारण्य, बॉयोलॉजिकल पार्क, बर्ड पार्क, बाघदरा क्रोकोडाइल कंर्जवेशन एरिया आदि के लिए विशेषज्ञों की राय से आगामी 15 साल के लिए विकास प्लान तैयार करने का निर्णय लिया गया।

अक्टूबर में लॉयन सफारी की शुरूआत संभावित

उप वन सरंक्षक देवेंद्र कुमार तिवारी ने सदन को अवगत कराया कि सज्जनगढ़ अभ्यारण्य में लॉयन सफारी को लेकर तकरीबन सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। आगामी अक्टूबर माह में लॉयन सफारी की शुरूआत संभावित है। गुजरात से लाया गया एशियाई शेर व शेरनी का जोड़ा पूरी तरह से स्वस्थ हैं तथा उनका क्वारंटिन पीरियड भी पूरा हो चुका है। जल्द ही उन्हें साथ रखा जाएगा। इसके अलावा बॉयोलॉजिकल पार्क में रेप्टाइल पार्क भी तैयार है। इसमें सांपों की कई दुर्लभ प्रजातियां पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रहेंगी।

जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल, मुख्य वन संरक्षक सुनील चिन्द्री, मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) एसआर वी मुर्थी, युडीए आयुक्त राहुल जैन की मौजूदगी में हुई बैठक में इको टूरिज़्म  को बढ़ावा देने के साथ ही जैव विविधता के संरक्षण को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया। प्रारंभ में सदस्य सचिव उप वन सरंक्षक देवेंद्र कुमार तिवारी ने आगंतुकों का स्वागत करते हुए गत बैठक कार्यवाही विवरण प्रस्तुत किया। साथ ही अप्रैल से जुलाई 2024 तक ट्रस्ट की आय-व्यय का ब्यौरा भी प्रस्तुत किया। सदन ने उसका अनुमोदन किया।

तिवारी ने अवगत कराया कि गत बैठक में दिए गए निर्देशों तथा सदस्यों के सुझावों के अनुरूप सज्जनगढ़ वन्यजीव अभ्यारण्य, बॉयोलॉजिकल पार्क आदि में पर्यटकों के लिए आधुनिक सुविधाघर, बेबीकेयर रूम की व्यवस्था की गई है। पार्किंग एरिया में भी आवश्यक सुविधाओं को लेकर कार्य प्रस्तावित हैं। सुविधाओं के विस्तार से इन स्थलों पर पर्यटकों की संख्या में आशान्वित बढ़ोतरी हुई है। तिवारी ने अवगत कराया कि सज्जनगढ़ में पंजीकृत गाइड को निःशुल्क एंट्री की सुविधा मुहैया कराई गई है, इससे भी पर्यटकों की संख्या बढ़ी है। साथ ही उन्होंने बताया कि वर्षा ऋतु में सर्प निकलने की घटनाएं बढ़ गई हैं, इसलिए स्नेक केचर के क्षमतावर्द्धन के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम भी प्रस्तावित है।

विशेषज्ञों की राय से तैयार करें कार्ययोजना 

संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट ने कहा कि वन्यजीव अभ्यारण्य, बॉयोलॉजिकल पार्क, बर्ड पार्क आदि को आने वाले वर्षों में हम किस स्तर पर देखना चाहते हैं, उनकी प्लानिंग होनी चाहिए। इन क्षेत्रों में वन्यजीवों के संरक्षण से लेकर पर्यटकों की सुविधा के लिए प्रस्तावित कार्यों, जैव विविधता को बढ़ाने के लिए अपेक्षित कार्यों आदि को लेकर विशेषज्ञों की कमेटी तैयार की जाए। विशेषज्ञों की राय से आगामी 15 सालों के लिए कार्ययोजना बनाकर चरणबद्ध ढंग से उसकी क्रियान्विति सुनिश्चित की जाए।

व्यापक प्रचार-प्रसार हो

संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट ने वन्यजीव अभ्यारण्य, बॉयोलॉजिकल पार्क सहित सभी इको ट्रिज्म स्पॉट पर पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए। उन्होंने होटल एसोसिएशन, ट्यूर एण्ड ट्रावेल्स, गाइड एसोसिएशन आदि के पदाधिकारियों को उदयपुर आने वाले पर्यटकों को इन स्थलों के बारे में जानकारी देने के निर्देश दिए। विभागीय अधिकारियों को वेबसाइट, सोशल साइट पर संपूर्ण जानकारी साझा करने, पोस्टर, ब्रोशर आदि के माध्यम से प्रचार करने के लिए भी निर्देशित किया।

वन्यजीव प्रेमियों का अभिवादन

बैठक में उदयपुर के वन्यजीव प्रेमी पद्मसिंह राठौड़ तथा धर्मेन्द्र का अभिवादन किया गया। डीएफओ तिवारी ने बताया कि दोनों ही वन्यजीव प्रेमी कई सालों से वन्यजीवों को निःशुल्क रेस्क्यू कर रहे हैं। इसके लिए धर्मेंद्र को डब्ल्यूडब्ल्यूएफ की ओर से प्राणी मित्र अवार्ड के लिए चयनित किया गया है। वहीं पद्मसिंह को हाल ही मुख्यमंत्री महोदय ने अमृतादेवी विश्नोई पुरस्कार से सम्मानित किया है। संभागीय आयुक्त सहित सभी अधिकारियों ने दोनों वन्यजीव प्रेमियों का अभिनंदन किया।

संभागीय आयुक्त का अभिनंदन

संभागीय आयुक्त के आगामी 31 अगस्त को सेवानिवृत्त होने के उपलक्ष्य में जन्तुआलय विकास ट्रस्ट की ओर से अभिनंदन समारोह हुआ। जिला कलक्टर पोसवाल, सीसीएफ चिन्द्री, मूर्थि सहित अन्य अधिकारियों तथा ट्रस्ट सदस्यों ने माल्यार्पण, उपरणा ओढ़ाकर तथा पगड़ी पहनाकर राजेंद्र भट्ट का अभिनंदन किया।

सदस्यों ने दिए सुझाव

बैठक में ट्रस्ट मण्डल सदस्यों ने जैव विविधता, वन्यजीव संरक्षण, जन्तुआलय विकास आदि विषयों पर महत्वपूर्ण सुझाव दिए। इस दौरान अतिरिक्त संभागीय आयुक्त छोगाराम देवासी, उप वन संरक्षक अजय चित्तौड़ा, पीडब्ल्यूडी के अतिरिक्त मुख्य अभियंता अशोककुमार शर्मा, उपनिदेशक पर्यटन शिखा सक्सेना, पीएचईडी एक्सईएन मनोज कुमार धवल, सेवानिवृत्त सीसीएफ राहुल भटनागर, डॉ टी राजदान, पशु चिकित्साधिकारी डॉ हिमांशु, क्षेत्रीय वन अधिकारी गणेश गोठवाल सहित होटल एसोसिएशन व गाइड एसोसिएशन के पदाधिकारी व प्रतिनिधि, विभागीय अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags