उदयपुर 21 फ़रवरी 2025। भारतीय रेलवे द्वारा महाकुंभ मेला 2025 में श्रृद्वालुओं की सुविधा के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं ताकि महाकुंभ में आने वाले यात्रियों को सुगम रेल परिवहन के साथ-साथ बेहतर यात्री सुविधाएं प्रदान की जा सके। भारतीय रेलवे द्वारा महाकुंभ के लिए बडी संख्या में स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है जिससे लाखों यात्री विभिन्न स्थानों से प्रयागराज महाकुंभ में पहुंच रहे हैं। 27 फरवरी 2025 तक आयोजित होने वाले महाकुंभ मेले में लगभग 1 करोड़ श्रद्वालुओं के रेल मार्ग से पहुंचने का अनुमान है, इसके अनुसार रेलवे द्वारा व्यापक स्तर पर व्यवस्था की जा रही है।
प्रयागराज शहर क्षेत्राधिकार में 9 स्टेशन है जहां से विभिन्न गंतव्य के लिए यात्री रेल सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकते है। प्रयागराज जं., प्रयाग, नैनी जं., प्रयागराज छिक्की, सूबेदारगंज, प्रयागराज संगम, फाफामऊ, प्रयागराज रामबाग और झूंसी स्टेशनों पर यात्रियों के लिए रेलवे द्वारा विशेष व्यवस्था की गई है।
महाकुंभ के लिए स्टेशनों पर 7 नए प्लेटफार्म का निर्माण किया गया है। वर्तमान में प्रयागराज शहर के 9 स्टेशनों पर 48 प्लेटफार्म उपलब्ध करवाए गए है। रेलवे द्वारा महाकुंभ मेले में यात्री सुविधाओं से सम्बंधित कार्यों पर 4000 करोड़ रूपए से अधिक की लागत के कार्य किए गए है। सूबेदारगंज स्टेशन को टर्मिनल स्टेशन के रूप में विकसित किया गया है ताकि इस स्टेशन से ट्रेनों को आरम्भ व टर्मिनेट किया जा सकेे।
महाकुंभ मेला 2025 में वर्तमान में आने वाले श्रृद्वालुओं को देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा 18 स्पेशल ट्रेनों के 27 ट्रिप का संचालन किया गया जिसमें लगभग 1 लाख यात्री लाभान्वित हुए हैं। यह स्पेशल रेलसेवाएं उत्तर पश्चिम रेलवे के विभिन्न स्टेशनों जैसे उदयपुर सिटी, बाडमेर, श्रीगंगानगर, अजमेर, जयपुर, जोधपुर, बीकानेर से संचालित की जा रही है। इसके साथ ही स्टेशनों पर आने वाले यात्रियों के लिए वेटिंग रूम और वेटिंग हॉल, रिटायरिंग रूम व डोरमेट्री, व्हील चेयर, सहायता बूथ, उद्घोषणा प्रणाली, टिकट काउंटर, प्राथमिक चिकित्सा बूथ व क्लॉक रूम की सुविधा नियमित रूप से उपलब्ध करवाई गई है। स्टेशनों पर सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त संख्या में रेलवे सुरक्षा बल के कर्मी तैनात किए गए है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के उदयपुर सिटी स्टेशन से उदयपुर सिटी-धनबाद-उदयपुर सिटी स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया गया जिसमें लगभग 4300 यात्रियों ने पूर्व में आरक्षण करवाकर सुगम यात्रा की तथा इसके साथ ही लगभग 4000 यात्री साधारण श्रेणी के डिब्बों के माध्यम से महाकुंभ के लिए प्रयागराज पहुंचे।
उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा महाकुंभ के लिए जाने वाले यात्रियों को सुविधा व जानकारी के लिए महाकुंभ 2025 बुकलेट का वितरण भी स्पेशल ट्रेनों में किया गया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal