8 जुलाई से पटरी पर दौड़ेगी मंदसौर-उदयपुर सिटी स्पेशल रेलसेवा

8 जुलाई से पटरी पर दौड़ेगी मंदसौर-उदयपुर सिटी स्पेशल रेलसेवा

मंदसौर से 05.25 बजे रवाना होकर 11.15 उदयपुर सिटी पहुॅचेगी, उदयपुर सिटी से 14.25 बजे रवाना होकर 19.55 बजे मंदसौर पहुॅचेगी

 
mandsor udaipur

मंदसौर-उदयपुर सिटी रेलसेवा मार्ग में पिपलिया, मल्हारगढ, हर्कियाखाल, नीमच, जवाईबांध, निम्बाहेड़ा, गंभीरी रोड, शम्भुपुरा, चित्तोडगढ, घोसुंडा, नेतावल, पंडोली, कपासन, भूपालसागर, फतेहनगर, मावली जं., भीमल, खेमली, देबारी व राणाप्रतापनगर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

उदयपुर 6 जुलाई 2021। कोरोना की दूसरी लहर के धीमे पड़ते और अनलॉक की प्रक्रिया के चलते भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए मंदसौर-उदयपुर सिटी-मंदसौर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा का संचालन 8 जुलाई से करने का निर्णय किया है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी अशोक चौहान ने बताया की गाडी संख्या 05835, मंदसौर-उदयपुर सिटी प्रतिदिन स्पेशल दिनांक 08.07.21 से आगामी आदेशों तक मंदसौर से 05.25 बजे रवाना होकर 11.15 उदयपुर सिटी पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 05836, उदयपुर सिटी-मंदसौर प्रतिदिन स्पेशल दिनांक 08.07.21 से आगामी आदेशों  तक उदयपुर सिटी से 14.25 बजे रवाना होकर 19.55 बजे मंदसौर पहुॅचेगी। 

मार्ग में इन स्टेशनो पर रहेगा ठहराव 

मंदसौर-उदयपुर सिटी रेलसेवा मार्ग में पिपलिया, मल्हारगढ, हर्कियाखाल, नीमच, जवाईबांध, निम्बाहेड़ा, गंभीरी रोड, शम्भुपुरा, चित्तोडगढ, घोसुंडा, नेतावल, पंडोली, कपासन, भूपालसागर, फतेहनगर, मावली जं., भीमल, खेमली, देबारी व राणाप्रतापनगर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal