geetanjali-udaipurtimes

पयर्टको के दीदार को तरस रहा नेहरू गार्डन

UDA द्वारा टेंडर प्रक्रिया में ठेकेदार के बीच यह गार्डन फंसा हुआ है

 | 

उदयपुर 14 जुलाई 2025। झीलों की नगरी की शान फतहसागर में मध्य स्थित नेहरू गार्डन कभी पर्यटकों और स्थानीय लोगो के बीच खासा लोकप्रिय हुआ करता था , झील के मध्य बना यह खूबसूरत गार्डन न सिर्फ देसी विदेशी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा बल्कि कई बॉलीवुड फिल्मो के लोकप्रिय गाने वहीँ इस नेहरू गार्डन में फिल्माए जा चुके है। 

उदयपुर विकास प्राधिकरण (UDA) ने पिछले तीन साल में आठ करोड़ रूपये खर्च करके इसका स्वरूप बदल दिया। इसके बावजूद यह गार्डन पिछले पांच साल से पर्यटकों को तरस रहा है।  

पहले यह गार्डन सार्वजानिक निर्माण विभाग के पास थे देखरेख के अभाव में इस खूबसूरत गार्डन की हालत खराब हो गई। इसके बाद इसकी ज़िम्मेदारी नगर निगम को दी गई लेकिन हालात बद से बदतर हो गए। बाद में सरकार ने इसको उदयपुर विकास प्राधिकरण (UDA) के सुपुर्द किया। यूडीए ने आठ करोड़ रूपये खर्च करके गार्डन, फव्वारे और फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का निर्माण किया लेकिन अब भी यह पर्यटकों और शहरवासियों के दीदार को तरस रहा है। 

कहां फंसा है पेंच 

उदयपुर विकास प्राधिकरण (UDA) द्वारा टेंडर प्रक्रिया में ठेकेदार के बीच यह गार्डन फंसा हुआ है। दरअसल वर्तमान में नेहरू गार्डन के लिए नाव संचालन के ठेकेदार ने नाव संचालन और नेहरू गार्डन दोनों ठेके में भाग लिया था।  लेकिन ठेकेदार पर पुरानी बाकियात चल रही थी , नोटिस के बावजूद भी राशि जमा न करवाने पर उसे डिबार (ठेके से बाहर) होने पर यह ठेकेदार अदालत में चला गया। 

हालाँकि अदालत में उदयपुर विकास प्राधिकरण (UDA)  की तरफ से अपना पक्ष रखा जा रहा है।  अदालत से निर्णय के बाद ही झीलों के बीच स्थित नेहरू गार्डन पर्यटकों और शहरवासियों के लिए खोला जा सकेगा।